Chhattisgarh: कांकेर के इस गांव में लोगों को नहीं मिल रहा पानी, झरिया का पानी पीने को मजबूर लोग

Chhattisgarh: कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में आज ऐसे भी गांव है, जहां के ग्रामीणों को झरिया के पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. हैंडपम्प तो है लेकिन वर्षो से हैंडपंप खराब है. ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नसीब नही हो पा रहा है. मजबूरन ग्रामीणों को झरिया का पानी पीना पड़ रहा है.
CG News

झरिया का पानी पीने को मजबूर लोग

Chhattisgarh: कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में आज ऐसे भी गांव है, जहां के ग्रामीणों को झरिया के पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. हैंडपम्प तो है लेकिन वर्षो से हैंडपंप खराब है. ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नसीब नही हो पा रहा है. मजबूरन ग्रामीणों को झरिया का पानी पीना पड़ रहा है.

कांकेर में झरिया का पानी पीने को मजबूर लोग

जल ही जीवन है, जैसे कई नारे तो जगह जगह पढ़ने और सुनने को मिल जाते है और शहर व कस्बे क्षेत्र में बिसलरी अक्वाफिना किनले जैसे महंगे पानी की होड़ लगी हुई है, परंतु ग्राम पंचायत मंडागाँव का आश्रित गांव मरकाचुआ के ग्रामीण स्वच्छ जल पीने के लिए तरस रहे है. मरकाचुआ में दो सौ लोग और गांव के बीजापारा में लगभग 23 लोग रहते है. इस गांव के ग्रामीणों का जीवन यापन आजादी के सात दसक बाद भी क्षेत्र में बहने वाले कोटरी नदी का दूषित पानी को पी कर गुजर रहा है. यह नदी इन गांव के ग्रामीणों के लिए जीवनदायनी सिद्ध हो रही है. नदी का पानी पिने से ग्रामीणों को कई प्रकार की घातक बीमारियों से ग्रसित हो रहे है पर जीवन के लिए इस मज़बूरी को रोजमर्रा की दिनचर्या बनाने के आलावा ग्रामीणो के पास कोई दुसरा विकल्प भी नही है…गाँव की महिलाएं एक साथ लगभग दर्जनों की संख्या में नदी तक जा कर पानी निकालती है और तेज धुप में तपते रेत के ऊपर से पानी ला कर उपयोग करती है.

ये भी पढ़ें- अब बिचौलियों का खेल खत्म…अब घर बैठे मोबाइल से करें अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री

गंभीर समस्या से ग्रसित हो रहे लोग 

पूरा इलाका जंगलो और पहाड़ो से घिरा है ऐसे मे भालू, शियार समेत अन्य जंगली जानवर हमला न कर दें इसलिए पानी लेने गए महिलाओ के साथ में किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो जाये. इसलिए पुरुष भी लाठी लिए सुरक्षा के लिए उनके साथ जाते है. पानी की समस्या होने के कारण मरकाचुआ के ग्रामीण जंगलो में लगे पौधो के पत्ते को तोड़ पत्तल बना कर उसी में भोजन करने को मजबूर होते है, ताकि बर्तन साफ करना न पड़े. ग्रामीणों कई बार इसकी शिकायत की परन्तु ग्रामीणों की इस समस्या के प्रति कोई गंभीर नहीं है. यही कारण है की ग्रामीणों को प्यास बुझाने के लिए दूषित पानी पीना पड़ रहा है.

ज़रूर पढ़ें