संबोधन के बीच कार्यकर्ता कर रहे थे नारेबाजी, खड़गे ने कराया चुप, कहा- ये जोश चुनाव में दिखाना

CG News: आज राजधानी रायपुर में बरसते पानी के बीच कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया. साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची. वहीं नेतृत्व संकट से गुजर रही कांग्रेस ने भी मंच से एक जुटता का संदेश दिया.
CG News

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओ को फटकारा

CG News: आज राजधानी रायपुर में बरसते पानी के बीच कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया. साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची. वहीं नेतृत्व संकट से गुजर रही कांग्रेस ने भी मंच से एक जुटता का संदेश दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए सभी लोगों को एकजुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही है. वहीं इस दौरान खड़गे कार्यकर्ताओं पर भी भड़के और उन्हें चुप बैठने, चुनाव में जोश दिखाने की बात कह डाली.

रायपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

पिछले चुनावों  में लगातार मिली हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी अब अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. अभी से ही कार्यकर्ताओं को एक्टिव किया जा रहा है. पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं की रुचि कम होता देख कांग्रेस पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. इस शक्ति प्रदर्शन को नाम  किसान, जवान, संविधान जनसभा दिया गया. जिसको संबोधित करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे.

खड़गे ने बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बहुत झूठ बोलती है. छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेताओं फसाने की चाल चल रही है. कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता कमजोर नहीं होंगे. हमारे जल, जंगल, जमीन को बचाने की जरूरत है.. मोदी और अमित शाह छत्तीसगढ़ हाल-चाल जाने नहीं आते हैं, बल्कि यहां के कोयला स्टील और आयरन को बेचने के लिए आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CG: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, 200 फीट से भर-भराकर गिरा गैलरी का स्ट्रक्चर

कार्यकर्ताओं पर भड़के खड़गे, बोले- ये जोश चुनाव में दिखाना

वही इस सभा में कई राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिले. अपने नेताओं को सर्वश्रेष्ठ बताने के चक्कर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अनुशासनहीनता दिखाई दी. सभा की शुरुआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत संबोधन के लिए पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष के संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. जिसे रुकवाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ को उठकर आना पड़ा. बाद में जब पूर्व उपमुख्यमंत्री स सिंह देव मंच में संबोधन के लिए पहुंचे तो सभा स्थल में जोरदार जिंदाबाद की गूंज हुई. इधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब संबोधन के लिए पहुंचे तब टी स सिंह देव के समर्थकों को भूपेश बघेल के समर्थकों ने ताली, सीटी बजा कर जवाब दिया. इस बीच सभा को संबोधित करने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कार्यकर्ताओं से नाराज हुए. उद्बोधन के बीच कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तो खरगे ने मंच से कहा, चुप बैठो, चुनाव में जोश दिखाना.

ज़रूर पढ़ें