Chhattisgarh: पहले दलालों ने दिया लालच, फिर बिहार में देह व्यापार में धकेला, अब रायपुर पुलिस ने 41 लड़कियों का किया रेस्क्यू
पुलिस
Chhattisgarh: रायपुर पुलिस ने बहुत बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है, और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से मानव तस्करी का शिकार हुई 41 बच्चियों को पुलिस ने बचाया है. इन सभी बच्चों को होली पर नई जिंदगी मिली है. पुलिस ने बिहार के रोहतास जिले से बच्चों का रेस्क्यू किया है. इन बच्चों को बचाने के लिए ASP दौलत राम पोर्ते के नेतृत्व में पुलिस की टीम काफी दिनों से लगी हुई थी. पुलिस ने बिहार के रोहतास जिले के एक रेड लाइट एरिया में छापेमार कार्रवाई की और वहां से इन बच्चों को रेस्क्यू किया.
दलालों ने पैसे का दिया लालच, फिर देह व्यापार में धकेला
बिहार के रोहतास स्थिति रेड लाइट एरिया में बिहार पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 41 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी दलालों ने छत्तीसगढ़ की नाबालिग लड़कियों को 30 से 40 हजार रुपए कमाने का लालच देकर अलग अलग जिलों से बिहार था. यहां ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने के नाम पर देह व्यापार में धकेल दिया गया करीब 2 साल से नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था. बिहार रोहतास स्थित नटवार बाजार के इस इलाके में ऑर्केस्ट्रा और डांस के कई ग्रुप के बैनर मकानों के ऊपर टंगे हुए नजर आते हैं. इन मकानों में बड़ी संख्या में लड़कियां रहती हैं छापेमारी के दौरान यहां मौजूद अधिकांश लडकियां छत्तीसगढ़ की मिलीं. इनके अलावा नाबालिग लड़के भी थे. बच्चियों को लेने के लिए रायपुर एडिशनल एसपी दौलत राम पोर्ते के नेतृत्व में टीम गई थी.
ये भी पढ़ें- रायपुर में होली के जश्न में डूबे पुलिसकर्मी, कलेक्टर-SSP ने बॉलीवूड सॉन्ग पर लगाए ठुमके
इन जिलों की 39 लड़कियां
राजनांदगांव- डोंगरगढ़ क्षेत्र – 11
रायपुर – 6,
बलौदा बाजार- भाटापारा – 4,
मुंगेली से – 4,
मारो से – 3,
बिलासपुर से – 1,
गुंडरदेही से – 1
कोरबा से – 1,
बलोदा से – 3,
धनौत दुर्ग से – 1,
राजनांदगांव और दुर्ग से – 3
कई मामलों में माता-पिता की भी शामिल, जांच जारी
आर्थिक रूप से कमजोर घर की लड़कियां निशाने को मानव तस्करी गिरोह अपना निशाना बनाते है.
गरीबी दूर करने या घर खर्च चलाने के बेच देते हैं माता-पिता भी लड़कियों को गंदे दलदल में धकेल देते हैं. अब बच्चियों से पूछताछ कर परिजनों की संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस कार्रवाई उन पर भी कार्रवाई करेगी. इसके अलावा पुलिस बच्चों की मदद से राज्य में मानव तस्करी करने वालों के संबंध में जानकारी जुटाकर उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है.