Chhattisgarh News: राजनाथ सिंह ने की सीएम की तारीफ, बोले -“मुझे नहीं पता था विष्णुदेव साय इतना अच्छा बोलते हैं”, कांग्रेस पर साधा निशाना

Chhattisgarh News: सीएम साय ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री आवास, रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी और अन्य मोदी गारंटी का जिक्र किया और आने वाले 12 मार्च को 1300 हज़ार करोड़ किसानों के खाते आयेंगे यह भी बताया.
Chhattisgarh News

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए थे. वे रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित किसान महाकुंभ में शामिल हुए और किसानों को भी संबोधित किया. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा.

राजनाथ ने कि सीएम विष्णुदेव साय की तारीफ

राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हे लंबे अरसे के बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करने का अवसर मिला है. 2023 दिसंबर में आप सभी किसान भाई-बहनों ने भाजपा को बेहद प्यार दिया. लंबे समय बाद आप लोगों ने किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री को बनाया है. अभी मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सुन रहा था. मुझे नहीं पता था कि वे इतना अच्छा बोलते हैं.

रक्षामंत्री ने किसानों को किया संबोधित

छत्तीसगढ़ वीरों की भूमि है. मैं जब प्रभारी था तब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी थी. हमारे देश में अगर किसी राज्य को किसानों का गढ़ माना जाता है, तो वह छत्तीसगढ़ है. अगर किसानों का भाग्य बनाना है. किसी को संवारना है तो छत्तीसगढ़ को संवारना है. छत्तीसगढ़ के किसानों ने ही छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा बनाया है. पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को पटरी से उतार दिया था. अब छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ही छत्तीसगढ़ को पटरी पर लाएंगे. गांव, गरीब, किसान बेरोजगार, नौजवान, महिला सम्मान ही भाजपा का ध्येय है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं.

मैं यह कहता हूं कि आप लोग पीएम मोदी की सरकार बनाइए, हम एक भी व्यक्ति को गरीब नहीं रहने देंगे. हर एक को घर मिलेगा,  हर घर को नल से लेकर तमाम व्यवस्थाएं मिलेंगी. छत्तीसगढ़ की जनता जागरूक है यह आपने सिद्ध कर दिया है.

ये भी पढ़ें – राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल रहे चोलेश्वर चंद्राकर और पूर्व विधायक चुन्नीलाल ने थामा भाजपा का दामन

देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री खाते हैं मोटा अनाज

राजनाथ सिंह ने कहा, “हम किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड एक साल में उपलब्ध करा देंगे. यह आश्वासन सीएम विष्णुदेव साय ने दिया है. किसान भाई खेती में उत्पादकता बढ़ाने के लिए खाद डालते है. अमेरिका में 1 बोरी खाद की कीमत 3 हजार है. लेकिन भारत एक मात्र देश है जहां 300 रुपए में एक बोरी यूरिया मिलता है. हम किसी भी सूरत में किसानों की परेशानी नही बढ़ने देंगे. यह मोदी की गारंटी है. छत्तीसगढ़ में मोटा अनाज पैदा करते हैं. पीएम मोदी ने मोटा अनाज को श्री अनाज कहा है. पीएम मोदी भी मोटा अनाज खाते हैं. आपका राजनाथ सिंह भी मोटा अनाज खाता है. किसान भाइयों आपके पसीने के सम्मान में पीएम मोदी ने G20 में विदेशों से आने वाले लोगों भी मोटा अनाज खिलाया.”

उन्होंने कहा कि 2014 की अपेक्षा आज हमारे बजट को 3 गुना पीएम मोदी ने बढ़ा दिया है. न्यूनतम मूल्य पर 1 हजार अधिक 12 तारीख से छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेगा. कांग्रेस गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1040 रुपए देती थी, लेकिन अब हमारी सरकार गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 देगी. भाइयों मैं पूरे विश्वास के साथ कहना चाहता हूं, जहां से सभी उम्मीदें खत्म हो जाती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. हम सोलर एनर्जी पर काम कर रहे हैं. जल्द ही देश में 300 यूनिट तक बिजली फ्री हो जाएगी. भाजपा हिंदुस्तान की ऐसे पार्टी है जो कहती है वो करती है.

कांग्रेस के लोगों ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने का काम किया

मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य का निर्माण अगर किसी ने किया था तो हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. लंबे समय से भाजपा ने छत्तीसगढ़ को अच्छे से चलाया है. बीच में कुछ समय के लिए कांग्रेस के लोगों ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने का काम किया है.

सीएम  विष्णुदेव साय ने भी किया संबोधन

वहीं सीएम ने प्रदेशभर से पहुंचे किसानों को संबोधित किया और कहा, “छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है. भाजपा किसानों की पार्टी है. 75 साल में सबसे अधिक कांग्रेस कि सरकार रही पर किसानों के लिए कभी नहीं सोचा. भाजपा जब सत्ता में आई तब किसानों के बारे में सोचा गया. वहीं छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया.”

सीएम साय ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री आवास, रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी और अन्य मोदी गारंटी का जिक्र किया और आने वाले 12 मार्च को 1300 हज़ार करोड़ किसानों के खाते आयेंगे यह भी बताया. वहीं महतारी वंदन योजना के तहत कल महिलाओं को राशि दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी में जो भी वादा है मुख्यमंत्री के नाते आश्वस्त करता हूं कि एक-एक वादा को पूरा करेंगे.

ज़रूर पढ़ें