Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय ने पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या में रामलला के किए दर्शन, शिवरीनारायण के बेर और कोसा वस्त्र का चढ़ाया चढ़ावा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूरे कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने किये. सीएम विष्णु देव साय ने इस मौके पर माता शबरी की पवित्र धरती शिवरीनारायण से बेर फल की टोकरी भी उपहार स्वरूप रामलला को भेंट किये. इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, कारी लड्डू, अनरसा और सीताफल सहित अन्य सामग्री भी रामलला को भेंट किया.
बेर फल के साथ विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र का चढ़ाया चढ़ावा
जय श्री राम की जयकारे के साथ साय मंत्रिमण्डल के सभी सदस्य रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के सभी सदस्य अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम से छत्तीसगढ़ की खुशहाली की प्रार्थना की. राम जी को अति प्रिय शिवरीनारायण के बेर भी प्रभु को अर्पण किया.
ये भी पढ़ें- सऊदी अरब से मिलने छत्तीसगढ़ बुलाया फिर कोरबा में लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर की युवक की हत्या
कांग्रेस ने खड़े किये सवाल
विपक्ष का दायित्व निभा रही कांग्रेस ने साय मंत्रिमंडल की भक्ति पर सवाल खड़े किए हैं.कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की भक्ति कालनेमी के समान है और पूरी अयोध्या की यात्रा एक पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा है.भाजपा की सरकार को 6 महीने हो गए हैं लेकिन अब तक साय सरकार चंदखुरी के मंदिर में दर्शन करने नहीं गई है.वहीं सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने राम वन गमन पथ के कार्य में भी रोक लगा दी है.