Chhattisgarh: बीजापुर और उसूर में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, 16 सक्रिय नक्सली हुए गिरफ्तार

Chhattisgarh News: 28 मई को थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत गोरना-पड़ियापारा व डीआरजी बीजापुर के द्वारा शासन विरोधी व बंद के आह्वान के पाम्पलेट बैनर के साथ 11 माओवादी एवं थाना उसूर, कोबरा 205, केरिपु 196 के बल द्वारा भुसापुर के जंगल से 05 मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया. पकड़े गये माओवादी लम्बे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे.
Chhattisgarh News

गिरफ्तार नक्सली

Chhattisgarh News: बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी बंद के दौरान क्षेत्र में गश्त सर्चिंग कार्यवाही के दौरान 28 मई को थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत गोरना-पड़ियापारा व डीआरजी बीजापुर के द्वारा शासन विरोधी व बंद के आह्वान के पाम्पलेट बैनर के साथ 11 माओवादी एवं थाना उसूर, कोबरा 205, केरिपु 196 के बल द्वारा भुसापुर के जंगल से 05 मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया. पकड़े गये माओवादी लम्बे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे.

1. लक्खू कुरसम ऊर्फ सुक्कु ऊर्फ एंका लक्खू (डीएकेएमएस सदस्य)पिता पोरिया कुरसाम उम्र 42 वर्ष निवासी मनकेली सरपंचपारा थाना बीजापुर. वर्ष 1998 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.
2. शंकर कुरसम ऊर्फ बुधु कुरसम(मूलवासी बचाओ मंच सदस्य) पिता भीमा कुरसम उम्र 26 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर. वर्ष 2016 से सक्रिय है.
3. मन्नू कुरसम(मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य ) पिता कोईया कुरसम उम्र 22 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर. वर्ष 2007 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.
4. चैतु कुरसम (मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)पिता बुधरू कुरसम उम्र 32 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर. वर्ष 2003 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.
5. सोमा कुरसम (मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता बोज्जा कुरसम उम्र 48 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर. वर्ष 1998 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.
6. कमलेश कुरसम (मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता कोईमा कुरसम उम्र 31 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर. वर्ष 2021 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.
7. महेश सोढ़ी (मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता बामन सोढी उम्र 20 वर्ष निवासी मनकेली सरपंचपाना थाना बीजापुर. वर्ष 2020 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.
8. सन्नू कुरसम (मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता सोमलू कुरसम उम्र 26 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर. वर्ष 2005 से माओवादी संगठन में सक्रिय है ।
9. आयतु कुरसम(मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता स्व0मारा कुरसम उम्र 46 वर्ष निवासी गोरना पटेलपारा थाना बीजापुर. वर्ष 2010 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.
10. मंगल ऊर्फ पाण्डू मड़कम (मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता स्व0 सन्नू मड़कम उम्र 45 वर्ष निवासी गोरना मेटापारा थाना बीजापुर. वर्ष 2016 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.
11. रमेश कुरसम ऊर्फ गुडडू (मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता स्व0 राजू कुरसम उम्र 32 वर्ष निवासी गोरना पटेलपारा थाना बीजापुर. वर्ष 2007 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.
12. मड़कम आयता पिता देवा मड़कम उम्र 22 वर्ष निवासी स्कूलपारा भुसापुर थाना उसूर, पदनाम – मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2019 में माओवादी संगठन में सक्रिय है.
13. मड़कम मंगडू पिताजोगा उम्र 28 निवासी स्कूलपारा भुसापुर, थाना उसूर, पदनाम – मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2016 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.
14. पोदिया पूनेम पिता पाण्डु उम्र 21 वर्ष निवासी पटेलपारा भुसापुर, थाना उसूर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2021 से माओवादी संगठन में सकिय है.
15. मड़काम लखमा पिता हिड़मा उम्र 25 वर्ष निवासी स्कूलपारा भुसापुर थाना उसूर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2016 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.
16. पोड़ियाम मुडा पिता पावा उम्र 22 वर्ष निवासी स्कुलपारा भुसापुर थाना उसूर , पदनाम – मिलिशिया सदस्य. वर्ष 2018 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए महतारी सदन योजना लाएगी विष्णुदेव सरकार, मिलेगा रोजगार

इन घटनाओं को अंजाम देते थे पकड़े गए नक्सली

गोरना -पड़ियारपारा से पकड़े गए 11 माओवादी क्षेत्र मे मार्ग अवरुद्ध करने, IED प्लांट करने, शासन विरोधी पम्पलेट, बैनर लगाने की घटना मे शामिल है. भुसापुर से पकड़े गये माओवादी थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत 19 अप्रैल को गलगम से एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी पर IED ब्लास्ट करने की घटना, 25 मई को नड़पल्ली नाला के पास IED प्लांट करने, और 25 मई को सीतापुर- उसूर के मध्य रोड काटने, शासन विरोधी पाम्पलेट बैनर लगाने की घटना में शामिल थे. उक्त माओवादियों के विरूद्ध थाना कोतवाली एवं उसूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है.

ज़रूर पढ़ें