Chhattisgarh: जनता के सुझाव के बाद होगा छत्तीसगढ़ में बड़ा विकास- बोले केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू

Chhattisgarh News: बिलासपुर में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता का अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया है. खेल मैदान में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू उपस्थित हुए.
Chhattisgarh News

तोखन साहू ( केंद्रीय मंत्री )

Chhattisgarh News: बिलासपुर में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता का अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया है. खेल मैदान में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू उपस्थित हुए.

जनता के सुझाव के बाद होगा छत्तीसगढ़ में बड़ा विकास – तोखन साहू

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर आम जनता से सुझाव मांगा जा रहा है. इस सुझाव को देखकर ही आगे राज्य में विकास के प्लान को आगे बढ़ाया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहा कि रतनपुर के महामाया मंदिर को लेकर भी विकास प्लान तैयार है. जिसे जल्द अमल में लाया जाएगा. उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी देश की ऐसी पार्टी है जिन्होंने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीतने वाले उन मतदाताओं का अभिनंदन करने का फैसला किया है जो लगातार केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार को बनाने में महत्वपूर्ण रहे हैं यही वजह है भारतीय जनता पार्टी आज उनका बेलतरा क्षेत्र के उन्हीं मतदाता का अभिनंदन करने जा रही है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के अलावा कोई और जिलों का विकास होना है जिसके लिए राज्य और केंद्र दोनों ही सरकार प्लान तैयार कर रही है और आने वाले दिनों में जब यह प्लान अमल में लाया जाएगा, तब फिर से विस्तार न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत कर इसकी जानकारी देने की बात केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कही है.

ये भी पढ़ें- दुर्ग के इस गांव में लोगों ने पेड़ों को बनाया अपना रिश्तेदार, पेड़ों का अपनों की तरह रखते है ख्याल

मतदाता अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन

विधानसभा बेलतरा में 17 जुलाई की पूर्वान्ह 11 बजे खेल परिसर सरकंडा में मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के अलावा विधायक धरम लाल कौशिक बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश कुमार सिंह सहित जिले और विधानसभा स्तर के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हैं. समारोह में बेलतरा विधानसभा अन्तर्गत तीनों मंडलों से भाजपा कार्यक्रताओं व मतादाताओं को आमंत्रित किया गया है.

ज़रूर पढ़ें