Chhattisgarh कांग्रेस में होगा बड़ा फेरबदल! क्या TS सिंह देव को मिलेगी प्रदेश अध्यक्ष की कमान? भूपेश बघेल पर भी हो सकता है फैसला

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसकी चर्चा हो रही है, वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल को AICC में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
CG News

पूर्व CM भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसकी चर्चा हो रही है, वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल को AICC में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

टीएस सिंहदेव बन सकते है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल की चर्चा है, जिसमें टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है, माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस इन बदलावों पर मुहर लगा सकती है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा था कि अगला चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेंगे, महंत वहीं अब उनके प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं को बल मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस जिले में अगले 13 दिनों तक नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण

भूपेश बघेल पर भी हो सकता है फैसला

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव होने वाला है, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल को AICC का महासचिव बनाया जा सकता है. बता दें कि भूपेश OBC चेहरे को संगठन में शामिल किया जाएगा. उन पर भी बड़ा फैसला आ सकता है.

ये भी पढ़ें- CG Local Body Election: रिजल्ट के पहले कांग्रेस में कलह, बड़े नेताओं समेत इन कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए किया निष्काषित

विधानसभा-लोकसभा में रहा खराब प्रदर्शन

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 दोनों ही चुनावों की कमान दीपक बैज के हाथों में थी. दोनों ही चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन रहा. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य की 90 सीटों में से सिर्फ 35 सीटें ही कांग्रेस के खाते में आईं, जबकि 2018 में बड़ी बहुमत के साथ कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य की 11 सीटों में से सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस कब्जा कर पाई. इस दोनों चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद लंबे समय से संगठन में बदलाव की बात सामने आ रही थी.

कांग्रेस संगठन में बदलाव पर CM साय ने दी प्रतिक्रिया

वहीं सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस संगठन में होने वाले बदलाव को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह उनके पार्टी के अंदर का मामला है वह समझेंगे.

ज़रूर पढ़ें