Chhattisgarh: राजनांदगांव में नाला चौड़ीकरण सहित अतिक्रमण को लेकर वार्ड वासियों ने निकाली रैली, व्यवस्था को लेकर जताया विरोध
Chhattisgarh News: राजनांदगाव के इंदिरा नगर वार्ड में नाला चौड़ीकरण सहित अतिक्रमण को लेकर आज वार्डवासी धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर विरोध किया. शहर के इंदिरा नगर में स्थित नाले में लगभग आधा शहर का बारहमासी गंदा पानी और बारिश का पानी सर्किट हाउस व रानी सागर के पीछे राजीवनगर जिला चिकित्सालय के सामने में बहता हुआ, इंदिरा नगर स्थित नाले से पीछे से बहता हुआ जाता है. बारिश में जलभारव होने पाने से सम्पूर्ण इंदिरा नगर में क्षेत्र पानी से भर जाता है.
अस्पताल के अंदर मरीजों के बेड में भरा पानी
वहीं अस्पताल कॉलोनी, अस्पताल के अंदर मरीजों के बेड में भी पानी भर जाता है. जिसमें राजीव नगर बसंतपुर रोड वार्डवासी और अस्पताल के मरीजी को बहुत परेशानी का समना करना पड़ता है. शहर के महावीर चौक में स्थानीय पार्षद के द्वारा आमरण अनशन में बैठ गया है, उन्होंने कहा की समस्या का हल जब तक नहीं होगी. तब तक वह आमरण अनशन करते रहेंगे उनका साथ देने के लिए उनकी धर्मपत्नी भी बैठी दिखाई दिए.
जिला अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल
लगातार मूसलाधार बारिश ने शहर सहित जिला अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी. लगातार मूसलाधार बारिश के चलते एक तरफ शहर के निचले हिस्से और बस्ती के घरों और सड़कों में पानी भर गया इससे निगम के दाओ की पोल खुल गई, नालियां पूरी तरह भर होगी, जिसके चलते सड़को और निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया और घरों में रखा सामान पानी मे तैरता नजर आया. कांग्रेस व वार्डवासियो ने कहा कि शहर के जिला हॉस्पिटल में हर साल ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने ले नाम से लाखों रुपये खर्च किये जाते है, लेकिन बारिश में पूरे हॉस्पिटल को जलमग्न कर दिया, यह समझ से परे है, की हर वर्ष ड्रेनेज के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी यह स्थिति क्यों निर्मित हो जाती है.
लोग हो रहे परेशान
शहर के नालियों का पानी हॉस्पिटल में घुस जाता है, जिसके चलते हॉस्पिटल में जलभराव हो जाता है. जिला अस्पताल का नजारा कोई तालाब से कम नही दिख रहा था कि मरीज सहित जिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ भी परेशान नजर आए ICU सहित सोनोग्रफी सेंटर को बंद कर दिया अन्य जगह शिफ्ट किया गया है. दो दिन दिन से पानी गिरने से सिस्टम की ओर पोल खोल खुल गई वार्ड घर मे पानी भर जाता है. जिला स्वथ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष का कहना है की ओर अधिकारी कभी आते महामारी की भी संभावना हो सकती है, घर मे खतरनाक जीव जंतु घुस जाते है, जिससे खतरा बना रहता है.