Chhattisgarh: ‘सनातनियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए’ वाले बयान पर क्या बोले कथावाचक प्रदीप मिश्रा?

Chhattisgarh News: कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राजनिति में धर्म के उपयोग पर कहा कि धर्म में राजनिति और राजिनित धर्म से चलता आया है. सत्ता के सिंहासन में किसको देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार, धर्म को आगे बढ़ाने वालों को मिलना चाहिए.
Chhattisgarh News

पं. प्रदीप मिश्रा (फोटो- सोशल मीडिया)

Chhattisgarh News: रायपुर में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है. जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं अब कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राजनीति में धर्म के उपयोग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

धर्म में राजनिति और राजिनित धर्म से चलता है – प्रदीप मिश्र

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राजनिति में धर्म के उपयोग पर कहा कि धर्म में राजनिति और राजिनित धर्म से चलता आया है. सत्ता के सिंहासन में किसको देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार, धर्म को आगे बढ़ाने वालों को मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 71 दिनों में 133 रैली, सीएम साय ने एमपी-ओडिशा और झारखंड में भी झोंकी ताकत

जब तक कानून नहीं आता तब तक ज्यादा बच्चे पैदा करें

सनातनियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए के बयान पर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मैंने कहा था कि चार बच्चे पैदा करना चाहिए. दो अपने लिए और दो राष्ट्र के लिए. जब तक कानून नहीं आता तब तक ज्यादा बच्चे पैदा करें.

 

ज़रूर पढ़ें