अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: रायपुर में राज्यपाल, जशपुर में CM विष्णु देव साय करेंगे योग, मंत्री-सांसदों को जिलेवार मिली जिम्मेदारी

सीएम विष्णु देव साय
CG News: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इस दिन प्रदेश स्तर पर कई कार्यक्रमों आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर जिलेवार मुख्य अतिथि तय किया गया है. जहां सीएम विष्णु देव साय जशपुर में योगाभ्यास करेंगे.
जशपुर में CM विष्णु देव साय करेंगे योग
इस जिलेवार मुख्य अतिथियों की सूची के मुताबिक राज्यपाल रमेन डेका रायपुर में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर में मुख्य अतिथि होंगे, डिप्टी सीएम अरुण साव मुंगेली के योग कार्यक्रम में जाएंगे, इसके साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Surguja: तेज बारिश के बीच नदी पार करते बहे चार लोग, खोजबीन जारी, नहीं मिला कोई सुराग
इन जिलों में योग करेंगे मंत्री:
बता दें कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में जिलेवार मुख्य अतिथियों की अतिथियों की सूची जारी की है. जिसके तहत सीएम साय जशपुर में योग करेंगे, इस बीच मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी साथ रहेंगी. विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह राजनांदगांव में योग करेंगे इसके अलावा राज्यपाल रमेन डेका रायपुर में, डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा में और डिप्टी सीएम अरुण साव मुंगेली में योग करेंगे, और बाकी सभी मंत्री विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में योग करेंगे.
ये भी पढ़ें- तहसीलदार पति, मत्स्य विभाग में ससुर और घर के बाहर धरने पर बैठी 2 बहुएं, लगाए कई आरोप, Video वायरल
विशाखापट्टनम में योग करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह का नेतृत्व करेंगे. इस ऐतिहासिक आयोजन में 40 देशों के राजनयिक और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, साथ ही लगभग 5 लाख लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे. यह आयोजन आरके बीच रोड और आंध्र विश्वविद्यालय के मैदान में होगा, जिसे विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
थीम और उद्देश्य
इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग) है. इस थीम का उद्देश्य योग के माध्यम से व्यक्तिगत और वैश्विक कल्याण को बढ़ावा देना है.