छत्तीसगढ़ में संवैधानिक स्थिति खत्म हो गई…भूपेश बघेल के बयान पर रामविचार नेताम बोले- ‘बघेल ना सिखाएं, क्या करें’

CG News: छत्तीसगढ़ में संवैधानिक स्थिति समाप्त हो गई है? यह हम नहीं बल्कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल कह रहे है. वही पूर्व सीएम बघेल के बयान सत्ता पक्ष ने भी पलटवार किया है.
CG News

पूर्व सीएम भूपेश बघेल और मंत्री रामविचार नेताम

CG News: छत्तीसगढ़ में संवैधानिक स्थिति समाप्त हो गई है? यह हम नहीं बल्कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल कह रहे है. वही पूर्व सीएम बघेल के बयान सत्ता पक्ष ने भी पलटवार किया है. पूर्व सीएम बघेल ने संवैधानिक स्थिति खत्म होने के पीछे क्या तर्क दिए है.

डॉ. रमन सिंह ने शिक्षा विभाग के सचिव को लिखी चिट्ठी

प्रदेश की सियासत आरोप प्रत्यारोप के इर्द गिर्द घूमती है. इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक पत्र सार्वजनिक करते हुए आरोप लगाया है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखकर युक्तियुक्तकरण के आदेश में संशोधन करने कहा है, जबकि
संवैधानिक पद सीधे सचिवालय और अधिकारियों से बात नहीं करते.

छत्तीसगढ़ में संवैधानिक स्थिति खत्म हो गई – भूपेश बघेल

उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है युक्तियुक्तकरण पर डॉ. रमन सिंह को मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे सीधे सचिव को पत्र लिख रहे हैं. वही उन्होंने राज्यपाल के जिलों के दौरे पर भी सवाल उठाए है. बघेल ने यह भी कहा कि, राज्यपाल रमेन डेका लगातार जिलों में जाकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. संविधान के अधिकार के बाहर जाकर काम कर रहे हैं. इसको रोकने वाला कोई नहीं है. यह मंत्रियों और मुख्यमंत्री की क्षमता पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जंगल की 500 एकड़ जमीन पर कब्जा, फॉरेस्टर ने पट्टा दिलाने के नाम पर की 90 हजार रुपये की उगाही, SP-कलेक्टर तक पहुंचा मामला

‘बघेल ना सिखाएं, क्या करें’ – राम विचार नेताम

इधर पूर्व सीएम बघेल के आरोपों पर मंत्री रामविचार नेताम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि काम किस तरह से होता है यह भूपेश बघेल से सीखना पड़ेगा क्या, वे इस तरह की बात कर रहे यह उचित नहीं है, उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल दौरा कर रहे तो उनको दर्द क्यों हो रहा है? राज्यपाल सर्वे सर्वा होते है, भूपेश बघेल को उनका स्वागत करना चाहिए. वन मंत्री केदार कश्यप ने वे इस मामले को जबरदस्ती तूल दे रहे है.

प्रदेश में संविधान की स्थिति को लेकर सियासत तेज है.इस मुद्दे पर पक्ष विपक्ष में तीखी बयानबाजी भी हो रही है. अब देखना होगा विपक्ष इस मुद्दे को कितने दूर तलक ले जाता है.

ज़रूर पढ़ें