Dhamtari: नरहरा वाटरफॉल मौज मस्ती पड़ी भारी, एडवेंचर झूला टूटने से गिरे लोग, Video वायरल

Dhamtari: धमतरी जिले के नरहरा जलप्रपात में एक हादसे का वीडियो सामने आया है. जहां पर्यटकों द्वारा मौज-मस्ती भारी पड़ती दिख रही है. एडवेंचर स्पोर्ट्स झूले में क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गए, जिसकी वजह से चंद सेकंड में ये झूला जमीन से उखड़ गया.
CG News

एडवेंचर झूला टूटने से गिरे लोग

अभिषेक मिश्रा (धमतरी)

Dhamtari: धमतरी जिले के नरहरा जलप्रपात में एक हादसे का वीडियो सामने आया है. जहां पर्यटकों द्वारा मौज-मस्ती भारी पड़ती दिख रही है. एडवेंचर स्पोर्ट्स झूले में क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गए, जिसकी वजह से चंद सेकंड में ये झूला जमीन से उखड़ गया और टूटकर पर्यटकों के ऊपर ही गिर गया. दर्जनों पर्यटक इसमें गिरते नजर आ रहे है.

नरहरा वाटरफॉल में एडवेंचर झूला टूटने से गिरे लोग

दरअसल बारिश के चलते नरहरा जलप्रपात में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ काफी उमड़ रही है. सुरक्षा के मद्दे नजर प्रशासन के द्वारा यहां पर शनिवार और रविवार को जवानों को तैनात किया जाता है. बाकी दिनों में सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय गांव के ही युवाओं को सौंप दी गई है. जिनकी समिति वहां का देखरेख करती हैं. लेकिन किस प्रकार से देखरेख होती होगी यह तो इस हादसे में दिखाई पड़ रहा है.

एक तरफ जहां वॉटरफॉल में लोग सेल्फी और मस्ती करते नजर आ रहे हैं जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है तो वहीं दूसरी ओर उद्यान बनाया गया है जिस पर झूले और एडवेंचर लगाए गए हैं यहां भी पर्यटकों की मौज मस्ती देखी जा सकती है जिसकी वजह से नया नवेला एडवेंचर झूला टूटकर उखड़ गया. सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया हालांकि इस हादसे में दर्जनों पर्यटक झूले से गिरते नजर आ रहे है लेकिन किसी प्रकार कोई जनहानि नही हुई है.

विस्तार न्यूज़ ने दिखाई थी खबर

बहरहाल यहां की सुरक्षा व्यवस्था की समस्या को लेकर विस्तार न्यूज़ ने खबर बनाई थी. तब प्रशासन ने शनिवार और रविवार को नगर सैनिकों के जवानों को तैनात किया था. लेकिन अन्य दिनों के लिए भी यहां सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. यह मांग यहां के पर्यटकों द्वारा भी उठाया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें