Durg: बच्ची से रेप और मर्डर के मामले में DNA रिपोर्ट आई सामने, आरोपी के सैंपल हुए मैच

Durg News: दुर्ग में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म और मर्डर के मामले में पुलिस ने बच्ची के चाचा को गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में SIT का भी गठन किया गया था. आज इस केस से जुड़ा खुलासा हुआ, जिसमें डीएनए टेस्ट में आरोपी के सैंपल मैच हो गए है.
Durg News

चाचा ने की मासूम की हत्या

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 7 अप्रैल को 6 साल की मासूम के साथ रेप और मर्डर की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. वहीं इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था. जिसके बाद आज इस मामले में DNA टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें आरोपी के सैंपल मैच हो गए है.

DNA रिपोर्ट में आरोपी के सैंपल हुए मैच

दुर्ग में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म और मर्डर के मामले में पुलिस ने बच्ची के चाचा को गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में SIT का भी गठन किया गया था. आज इस केस से जुड़ा खुलासा हुआ, जिसमें डीएनए टेस्ट में आरोपी के सैंपल मैच हो गए है.

ये भी पढ़ें- CG News: सीवरेज गड्ढे में गिरकर दिव्यांश की मौत, CM विष्णु देव साय ने पीड़ित परिवार को दिया 4 लाख का मुआवजा

सगे चाचा ने की 6 साल के मासूम की हत्या

दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर में 7 अप्रैल को एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी हुई. जिसने सबको हिलाकर रख दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां बच्ची के चाचा ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. पहले बच्ची के साथ रेप की फिर बर्बरता से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में बच्ची के सगे चाचा सोमेश यादव को गिरफ्तार किया. बता दें कि बच्ची की दादी पूजा के लिए गई थी, इसी दौरान मौका देखकर रूम में ही आरोपी ने बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें- CG News: सीवरेज गड्ढे में गिरकर दिव्यांश की मौत, CM विष्णु देव साय ने पीड़ित परिवार को दिया 4 लाख का मुआवजा

कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा

दुर्ग में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कांग्रेस ‘न्यायपथ यात्रा’ निकालने जा रही है. ये यात्रा दुर्ग से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक 18 से 21 अप्रैल तक निकाली जाएगी. वहीं 21 अप्रैल को ही कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी. कांग्रेस ने इस पूरे मामले की जांच CBI से की है.

ज़रूर पढ़ें