डोंगरगढ़ के स्कूल में टीचर ने स्टूडेंट को मारा थप्पड़, बच्चे के कान का पर्दा फटा, BEO ने दिए जांच के आदेश

CG News: डोंगरगढ़ के एक नामी स्कूल में एक टीचर ने कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र सार्थक सहारे को मामूली बात पर थप्पड़ मार दिया. जिससे उसे सुनाई देना बंद हो गया. वहीं इसे लेकर BEO ने जांच के आदेश दिए है.
CG News

बच्चे के परिजनों के फूटा गुस्सा

CG News: डोंगरगढ़ के एक नामी स्कूल में एक टीचर ने कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र सार्थक सहारे को मामूली बात पर थप्पड़ मार दिया. जिससे उसे सुनाई देना बंद हो गया. वहीं इसे लेकर BEO ने जांच के आदेश दिए है.

टीचर ने स्टूडेंट को मारा थप्पड़, बच्चे के कान का पर्दा फटा

ये घटना 2 जुलाई की है, जब SST की क्लास में पढ़ाई के दौरान शिक्षिका की बात को ठीक से न सुन पाने पर छात्र को कई थप्पड़ मारे गए. एक थप्पड़ इतना जोरदार था कि उसकी सुनने की शक्ति ही चली गई.

यह मामला खालसा पब्लिक स्कूल (डोंगरगढ़) का है. मामले में परिजनों ने अब विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) से कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, मैनपाट में BJP विधायक-सासंदों को नहीं देंगे प्रशिक्षण, जानें कारण

अस्पताल में जांच के बाद भी सुधार नहीं

बता दें कि बच्चे को राजनांदगांव ले जाया गया. वहां भी सार्थक की सुनने की शक्ति वापस नहीं आई. आखिरकार रायपुर के निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया.

परिजनों की मानें तो अब तक सार्थक को सुनने में लगातार परेशानी हो रही है और इलाज आगे चल सकता है। परिजनों ने जब खालसा पब्लिक स्कूल प्रबंधन से इंसाफ की गुहार लगाई, तो स्कूल ने महज सो-कॉज नोटिस जारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया.

ज़रूर पढ़ें