Durg: लव ट्रायंगल में मर्डर, युवक ने गर्लफ्रेंड के पहले प्रेमी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लव ट्रायंगल के चलते एक युवक का मर्डर हो गया है. लड़की के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ देर रात पहले प्रेमी को लाठी डंडों से इतना मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस लड़की सहित 5 संदिगद्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर […]
Durg News

पीट-पीटकर युवक की हत्या

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लव ट्रायंगल के चलते एक युवक का मर्डर हो गया है. लड़की के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ देर रात पहले प्रेमी को लाठी डंडों से इतना मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस लड़की सहित 5 संदिगद्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

युवक ने गर्लफ्रेंड के पहले प्रेमी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

पदमनाभपुर थाना टीआई केशव कोसले ने बताया कि घटना पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत सिवल लाइन एरिया का है. यहां एक लड़की और लड़का चेतन साहू काफी समय पहले रहते थे. दोनों की मां पुलिस विभाग में हैं. चेतन लड़की से प्यार करता था. इसी बीच लड़की की मां का ट्रांसफर सरगुजा की तरफ हो गया और वो उसके साथ वहां रहने चली गई, लेकिन चेतन का प्यार कम नहीं हुआ. लड़की सरगुजा जाने के बाद लुकेश साहू नाम के लड़के से प्यार करने लगी थी, लेकिन चेतन लगातार उसे फोन करके परेशान करता रहता था.

ये भी पढ़ें- Today Weather Update: राजधानी दिल्ली और मध्य प्रदेश में आज कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

24 दिसंबर को लड़की अपनी मां के साथ दुर्ग आई थी. जब ये बात चेतन को पता चली तो वो उसे मिलने के लिए परेशान करने लगा. ये बात लड़की ने अपने प्रेमी लुकेश को बताई. लुकेश के कहने पर लड़की ने चेतन को पुलिस लाइन के पास सिविल लाइन में मिलने के लिए बुलाया. रविवार देर रात 11 बजे के करीब जब चेतन लड़की से मिलने पहुंचा तो वहां लुकेश अपने दोस्तों के साथ पहुंचा हुआ था. उसने चेतन को घेर लिया और दोनों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लुकेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे लाठी डंडों से इतनी मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने 5 संदिग्धों को पकड़ा

घटना के बाद सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर और पुलिस के अधिकारी रात में मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए मरचुरी भेज दिया. इधर पुलिस ने रात में ही 5 संदेहियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ जारी है. मुख्य आरोपी लुकेश साहू घटना के पाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए लड़की को भी थाने बुलाया है.

ज़रूर पढ़ें