Durg News: महाकुंभ जाने वालों का ट्रेन का किराया होगा फ्री, इस BJP विधायक ने की शानदार पहल
Durg News: कुंभ को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक मेलों में से एक माना जाता है. लगभग 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का हिंदुओं के लिए बहुत महत्व है. हर 12 साल में महाकुंभ मेले का आयोजन हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में किया जाता है और इनमें से प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ सबसे भव्य होता है. प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले में शामिल हो कुंभ स्नान करने के इच्छुक वैशाली नगर के निवासियों के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एक बार फिर एक शानदार पहल की हैं.
महाकुंभ जाने वालों के लिए एक तरफ का किराया फ्री
विधायक रिकेश सेन ने कहा है कि वैशाली नगर के जो भी रहवासी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं उनके लिए रेल्वे में स्लीपर से जाने की व्यवस्था वो करने जा रहे हैं, जो भी लोग महाकुंभ स्नान और मेले का दर्शन लाभ लेने की इच्छा रखते हैं उनके लिए एक ओर के किराये की व्यवस्था विधायक कार्यालय से होगी. मतलब यह है कि महाकुंभ तीर्थ लाभ लेने के लिए वैशाली नगर निवासियों को केवल वापसी के किराये की व्यवस्था स्वयं करनी होगी.
सनातन धर्म में महाकुंभ स्नान का बड़ा महत्व
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि वर्ष 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है. सनातन धर्म में महाकुंभ मेले में शाही स्नान का बड़ा महत्व होता है, मान्यता है कि महाकुंभ में स्नान करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि इन नदियों के जल में इस दौरान अमृत के समान गुण मिलते हैं और देवी देवताओं का आशीर्वाद भी कुंभ मेले में स्नान करने से अवश्य मिलता है.
ये भी पढ़ें- CG News: आज छत्तीसगढ़ के इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर, जानें कारण
13 जनवरी को होगा महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि प्रयागराज कुंभ मेले में छ: शाही स्नान भी होंगे. महाकुंभ मेले का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा. दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर होगा, तीसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर होगा। चौथा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा, पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर होगा और आखिरी शाही स्नान होगा 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा.
ये सुविधा लेने करना होगा ये काम
विधायक रिकेश सेन के जीरो रोड शांति नगर स्थित कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा के जो भी नागरिकगण प्रयागराज महाकुंभ में जाना चाहते हैं, उन्हें कार्यालय में पहुंच कर केवल एक ओर का रेल्वे स्लीपर किराया अपने विवरण के साथ देना है ताकि उनके प्रयागराज जाने और वापसी की तिथि निश्चित कर उनका रेल्वे आरक्षण सुनिश्चित कर उन्हें यात्रा टिकट दी जा सके.