Durg: चाचा-भतीजी का रिश्ता तार-तार! कन्या भोज के लिए गई 6 साल की मासूम से रेप के बाद की हत्या

चाचा ने की मासूम की हत्या
Durg News: दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर में एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी हुई. जिसने सबको हिलाकर रख दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां बच्ची के चाचा ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. पहले बच्ची के साथ रेप की फिर बर्बरता से उसकी हत्या कर दी.
सगे चाचा ने की 6 साल के मासूम की हत्या
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. जिसमें बच्ची का सगा चाचा सोमेश यादव ही हत्यारा निकला. पुलिस फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रैपिड ट्रायल के लिए कोशिश कर रही है. आरोपी को कठोर से कठोर दंड दिलाया जाएगा. रेप और मर्डर का मामला दर्ज हुआ. आरोपी को रिमांड पर लिया जा रहा है. अभी और पूछताछ की जाएगी. बच्ची की दादी पूजा के लिए गई थी, इसी दौरान मौका देखकर रूम में ही आरोपी ने बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया.
मासूम की रेप के बाद की हत्या
रामनवमी के दिन जब पूरे देश में कन्या पूजन हो रहा था. हर घर में बच्चियों के पाँव पखारे जा रहे थे. उसी दुर्ग जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई. 6 साल की बच्ची का रेप करके बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिस मासूम के साथ रेप हुआ. वो बच्ची भी कन्या भोज के लिए गई हुई थी.
ये पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर का है. 6 अप्रैल को सुबह बच्ची पास के मंदिर में दूसरे बच्चियों के साथ कन्या भोज के लिए गई थी. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बच्ची घर नहीं लौटी तो, परिजनों ने बच्ची तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी गई. दिनभर तलाश के बावजूद भी मासूम का पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, एक साथ अलग-अलग जगहों पर 31 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बच्ची के शरीर पर मिले चोट के निशान
देर शाम घंटों की तलाश के बाद बच्ची का शव एक कार के अंदर मिला. बच्ची के हाथ अकड़े हुए थे. चेहरे और गले पर चोट के निशान थे. घटना को लेकर परिजनों ने आरोप भी लगाया कि बच्ची को जलाया गया है.
सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस की गाड़ी पर भी किया पथराव
इस घटना से लोगों के अंदर बहुत आक्रोश है. जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. जिस कार में बच्ची का शव मिला उसके साथ आक्रोशित लोगों ने तीन कारों में तोड़फोड़ की और मोटरसाइकिल में आग लगा दी. गुस्से में आकर लोगों ने स्टेशन रोड पर भी चक्का जाम कर दिया. और नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया. हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
बच्ची का किया गया अंतिम संस्कार
वहीं परिजनों ने बच्ची का अंतिम संस्कार किया. पास के मुक्तिधाम में बच्ची को दफनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही और मौके पर पुलिस बाद भी तैनात रहा.