Chhattisgarh के सबसे बड़े स्टेडियम का भाग्य बदलेगा BCCI! क्रिकेट फैंस के लिए है बड़ी खुशखबरी
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े और ऐतिहासिक स्टेडियम का भाग्य बदलने वाला है. अब तक बदहाली की मार झेल रहे दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम को BCCI प्रदेश का दूसरा इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने वाला है. इसके बाद अब प्रदेश में रणजी राष्ट्रीय मैच के अलावा T-20 और अंतरराष्ट्रीय मैच भी होंगे.
लीज पर लेगा BCCI
दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम को BCCI लीज पर लेने जा रहा है. यह लीज 33 सालों के लिए होगी. इसके बाद इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाएगा. साथ ही इसे प्रदेश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाएगा.
T-20 और इंटरनेशनल मैच होंगे
स्टेडियम में अब तरह-तरह के प्रादेशिक रणजी राष्ट्रीय मैच के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर टी-20 और अंतरराष्ट्रीय मैच भी होंगे. देश-दुनिया की तमाम टीमें अब इस स्टेडियम में खेलते दिखाई देंगी, क्योंकि अब इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर का बनाया जाएगा. BCCI ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से जिला प्रशासन को इस बारे में प्रस्ताव भेजा था, जो कि जिला क्रीड़ांगन समिति की बैठक में पारित कर दिया गया है. जल्द ही जिला प्रशासन और BCCI के बीच अनुबंध भी होगा.
ये भी पढ़ें- अमित शाह के दौरे से पहले बौखलाए नक्सली! Chhattisgarh में एक साथ तीन जगहों पर मुठभेड़, पढ़ें डिटेल
खास बात यह है कि BCCI बोर्ड पूरे स्टेडियम को इंटरनेशनल मानकों के अनुसार अपने एक्सपर्ट से तैयार करवाएगा. वैसे स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40,000 है लेकिन इसे बढ़ाकर 50 हजार तक किया जाएगा.
अन्य खेलों को भी किया जाएगा प्रमोट
इसके अलावा स्टेडियम के बाहरी क्षेत्र में दूसरे खेल बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्विमिंग को प्रमोट करने की तैयारी भी की जा रही है. विकसित होने के बाद आने वाले 2 सालों के अंदर अंतरराष्ट्रीय स्तर का रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में तैयार हो जाएगा.
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि BCCI के द्वारा 33 साल की लिस्ट पर स्टेडियम को लिया जाएगा. इस स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी,T20 और दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट खेले जाएंगे. इसके माध्यम से दुर्ग जिले में क्रिकेट का डेवलपमेंट होगा. साथ ही अन्य स्पोर्ट्स को भी इसके माध्यम से बढ़ावा मिलेगा.