Durg News: रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान के लिए पुलिस का सर्च अभियान, अब तक 3 हजार से ज्यादा से पूछताछ

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस इन दिनों पश्चिम बंगाल से आने वाले मुसाफिरों को लेकर एक्शन मोड पर है. दुर्ग जिले के कई इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
Durg News

जांच में जुटी पुलिस

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस इन दिनों पश्चिम बंगाल से आने वाले मुसाफिरों को लेकर एक्शन मोड पर है. दुर्ग जिले के कई इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

रोहिंग्या मुसलमानों सख्त पुलिस, अब तक 3000 से ज्यादा से पूछताछ

इस सर्च अभियान के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, उड़ीसा की सीमा के साथ ही अन्य राज्यों से कार्य करने के लिए आए हुए मजदूरों को लेकर जांच की जा रही है. चार दिनों में दुर्ग पुलिस ने अब तक 3 हजार से अधिक लोगो से पूछताछ की है. तो वहीं 250 से ज्यादा लोगों को वैध भारतीय दस्तावेज प्रस्तुत करने समय दिया गया है. भिलाई 3 के हथखोज, भिलाई टाउनशिप एरिया के सेक्टर 5 और सेक्टर 6 के अलावा रुआबंधा, फरीद नगर, गया नगर के इलाके में मुसाफिरों की तस्दीक की गई. दुर्ग पुलिस के इस सर्च ऑपरेशन में अलग अलग थाना क्षेत्र में 15 से ज्यादा टीआई और सैकड़ों जवानों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- Raipur में मेयर इन काउंसिल की बैठक, इंडोर स्टेडियम बनाने समेत 11 एजेंडे पर हुई चर्चा

रोहिंग्या मुसलमानों को बाहर किया जाएगा – विजय शर्मा

बता दें कि 10 दिसंबर को गृहमंत्री विजय शर्मा दुर्ग दौरे पर थे, उस समय मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि बांग्लादेश से आने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को बाहर किया जाएगा. जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जो संदिग्ध धरे गए है. उनसे जब भारत के वैध और आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, तो उनके पास किसी भी तरह के ऐसे कोई कागजात उपलब्ध नहीं थे. जिससे पुलिस संतुष्ट हो सके.

पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी

दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने इस कार्रवाई को लेकर कहा है, कि जो लोग बिना पुलिस वेरिफिकेशन के जिले में रह रहे है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में कई लोग संदिग्ध पाए गए है, जो बांग्लादेश और आसपास से आकर रह रहे थे. ऐसे लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच में यदि कोई वैध दस्तावेज नही होंगे. तो उनके विरुद्ध 420,467 के तहत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही लोक सेवा केंद्रों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जो इनके दस्तावेजी कार्य बड़े आसानी से कर रहे थे.

इधर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने भी इस करवाई को लेकर कहा है कि पुलिस के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी ऐसे लोगों को चिन्हाकित करने का प्रयास कर रहे है. जिसके बाद ऐसे लोगो की सूची को नियमानुसार राज्य सरकार को भेजा जायेगा.

ज़रूर पढ़ें