Durg: कचरा फेंकेने को लेकर पड़ोसियों में हुआ विवाद, महिला ने आरी से किया हमला
कचरे को लेकर विवाद
Durg: पड़ोसियों के बीच छोटी-छोटी बात के लिए विवाद होने के बारे में आपने कई बार सुना होगा. पड़ोसियों के बीच बहसबाजी भी आम है, लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो पड़ोसियों के बीच विवाद होने के पर एक महिला ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.
जानें पूरा मामला
दुर्ग जिले के कैलाश नगर में शुक्रवार सुबह कचरा फेंकने को लेकर दो पड़ोसी परिवारों के बीच शुरू हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि एक हिंसक झड़प में बदल गया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि विवाद के दौरान एक महिला आरी लेकर पड़ोसियों पर हमला करने दौड़ी और उसी से मारपीट शुरू कर दी.
महिला को जमीन पर पटका
दोनों परिवार के बीच विवाद इतना बढ़ा कि झगड़े के दौरान स्थिति और बिगड़ गई. इस दौरान एक महिला ने दूसरी महिला को जमीन पर पटक दिया और उसके सीने पर लात मार दी, जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश तक हो गई. यह सब देख एक पुरुष ने बीच-बचाव कर महिला के हाथ से आरी छीन ली. इस मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, पूरे मामले की जानकारी मिलते ही जामुल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस वायरल वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- CM साय का सरप्राइज: अचानक हेलीकॉप्टर से उतरकर पहुंचे समाधान शिविर, सुनी जनता की बात