दुर्ग के हटरी बाजार में 5 दुकानों में लगी आग, CCTV फुटेज आया सामने, आग लगाते दिखा बदमाश
दुकानों में लगी आग
Durg: दुर्ग जिले के हटरी बाजार में बीती रात करीब 2:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई. इस आगजनी में पांच दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बदमाश आग लगाते नजर आ रहा है.
हटरी बाजार के 5 दुकानों में लगी आग
हटरी बाजार में 5 दुकानों में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. जिन दुकानों में आग लगी, उनमें से चार दुकानें जूते-चप्पल की थीं और एक दुकान इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्थिति काबू से बाहर हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- CG News: पूर्व की कांग्रेस सरकार पर राकेश टिकैत ने साधा निशाना, बोले- भूपेश बघेल ने कुछ काम नहीं किया
CCTV फुटेज सोशल मीडिया में हुआ वायरल
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आधी रात को एक बदमाश दुकान में आग लगाता हुआ नजर आ रहा है. जिससे यह संदेह पुख्ता हो जाता है कि यह एक साजिश हो सकती है. पुलिस की टीम संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने में लगी हुई है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है. फिलहाल बाजार में पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इस घटना ने दुर्ग शहर में व्यापारियों और आम नागरिकों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध की पहचान करने में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पहले दुकान में हल्की आग लगी थी, जिसे पुलिस ने बुझाकर छोड़ दिया था, लेकिन बाद में आग ने विकराल रूप ले लिया और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जब बाजार में आग लगी, तो वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी। कुछ लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनके प्रयास विफल हो गए। आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मौके पर पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक गजेन्द्र यादव भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने व्यापारियों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की. इस आगजनी से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जूते-चप्पल की दुकान के मालिकों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला. इलेक्ट्रिकल शॉप में रखे उपकरण भी पूरी तरह जलकर राख हो गए. वहीं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि हटरी बाजार में आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी. हालांकि, आग बुझाने के बाद भी बड़ा सवाल यह है कि यह आग लगाई गई थी या किसी दुर्घटना का नतीजा थी.