Gariaband: सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, घायल हुए एक जवान को रायपुर किया गया एयरलिफ्ट
गरियाबंद मुठभेड़
Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. छत्तीसगढ़-ओडिशा के बॉर्डर स्थित गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में ओडिशा पुलिस स्पेशल फोर्स, छत्तीसगढ़ पुलिस और CRPF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान सोमवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच फायरिंग शुरू हो गई. रुक-रुक कर हुई इस फायरिंग में दो नक्सली ढेर हो गए हैं. इसके अलावा कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है.
सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो नक्सली ढेर गए. दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
एक जवान घायल
इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का जवान भी घायल हुआ है, जिसे हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू कर लिया गया. इसके बाद इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है.
छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस की 10 टीमों ने संयुक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया था. इसमें 3 एसओजी, 2 छत्तीसगढ़ पुलिस (E-30), और 5 सीआरपीएफ की टीम शामिल थी.
ये भी पढ़ें- CG Local Body Elections: निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, लागू हुई आचार संहिता
सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. घटनास्थल से अन्य हथियार और नक्सलियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
कुछ दिनों पहले 18 नक्सली ढेर
बीजापुर के थाना पामेड़ और उसुर के सरहदी इलाके में चार दिन पहले हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल ने 18 नक्सलियों को ढेर किया था.