Chhattisgarh के इस मंदिर में है अनोखी परंपरा, प्रसाद में चढ़ता है लौकी व तेंदू की लकड़ियां
शाटन देवी मंदिर
Chhattisgarh: आमतौर पर किसी भी देवी-देवता का पूजन करते समय उन्हें फल, फूल और नारियल अर्पित किया जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां मंदिर में प्रसाद के तौर पर लौकी व तेंदू की लकड़िया चढ़ाई जाती हैं. ये मंदिर छत्तीसगढ़ के रतनपुर में स्थित है. जहां शाटन देवी की पूजा होती है.
यहां प्रसाद में चढ़ता है लौकी व तेंदू की लकड़ियां
बता दें कि रतनपुर में स्थित शाटन देवी मंदिर वहां के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, और इसकी बड़ी मान्यता है. इस मंदिर को बच्चों के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. अन्य मंदिरों में प्रसाद में फल-फूल, मिठाई व नारियल चढ़ाते हैं. इस मंदिर में प्रसाद के तौर पर लौकी व तेंदू की लकड़िया चढ़ाई जाती हैं. इस परंपरा को जानकर आपको वाकई बेहद अजीब लगेगा, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों में इस मंदिर में बहुत मान्यता है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh को मिला राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड, अमित शाह ने पुलिस को सौंपा फ्लैग
यहां बच्चों की लंबी उम्र की करते है कामना
यहां लोग अपनी मन्नतें मांगने आते हैं. इसलिए इसे मन्नतों का मंदिर भी कहा जाता है. लोग यहां आकर अपने बच्चों की सेहत और लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं. पूजा करते समय लौकी व तेंदू की लकड़ी प्रसाद में चढ़ाते हैं. मान्यता है कि शाटन देवी के मंदिर में मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं और इसलिए लोगों का इस मंदिर पर अटूट विश्वास है.