सिगरेट पीने वाले दोस्तों से बनाएं दूरी, इनके साथ खड़े रहने से भी हो सकती है मौत
Health Tips: अगर आपका भी कोई दोस्त कहता होगा कि भाई चल सिगरेट पीकर आते हैं. अगर आप नहीं भी पीते होंगे तो, कंपनी देने के लिए कई बार चले जाते होंगे जाते हैं, लेकिन अब गलती से भी मत जाइएगा. सिगरेट पीने वालों से जितना दूर हो सके. उतना ज्यादा दूर रहिए, क्योंकि ऐसे दोस्त क्रिमिनलों की तरह ही खतरनाक हैं. और महज इनके साथ खड़े रहने से आपकी मौत भी हो सकती है.
सिगरेट पीने वालों के साथ खड़े होने से हो सकती है मौत
वर्ल्ड एंटी टोबैको डे पर एक हैरान करने वाला रिसर्च सामने आया है. दुनिया में हर साल मर्डर से जितने लोगों की मौत होती है. उससे कहीं ज़्यादा लोगों की मौत सिगरेट पीने वालों के साथ खड़े रहने से हो जाती है.
कितना खतरनाक है Passive Smoking
दुनिया में हर साल करीब 12 लाख 50 हज़ार लोगों का मर्डर हो जाता है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि इससे ज्यादा 13 लाख लोगों की मौत पैसिव स्मोकिंग (Passive Smoking) से होती है. मतलब दुनिया में हर साल 13 लाख लोग सिर्फ इसलिए मर जाते हैं, क्योंकि वो सिगरेट पीने वालों के साथ समय बिताते हैं.
ये भी पढ़ें- CG Liquor Scam: भूपेश बघेल के करीबी विजय भाटिया को EOW ने किया गिरफ्तार, दुर्ग में कई जगहों पर की छापेमारी
मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा
WHO के मुताबिक पैसिव स्मोकिंग में मारने वालो में महिलाएँ ज़्यादा हैं. दुनिया में करीब 130 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं और हर साल 83 लाख लोगों की मौत तंबाकू की वजह से हो जाती है. जिसमें 13 लाख पैसिव स्मोकिंग की वजह से हुई मौतें हैं. जिनमें 64 फीसदी महिलाएं और 28 फीसदी बच्चे शामिल हैं.
वहीं अगर भारत की बात करें तो. 140 करोड़ जनसंख्या में 13 करोड़ से ज़्यादा लोग बीड़ी सिगरेट पीते है. यानी हर ग्यारहवाँ आदमी सिगरेट पीता है और इससे हर साल 13 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो जाती है.