नया Raipur में पुलिस मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली

Raipur: नया रायपुर में पुलिस मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली है. जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर PHQ की सुरक्षा में लगी 22 बटालियन का अफसर था.
raipur

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय

Raipur: नया रायपुर में पुलिस मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवार ने खुद को गोली मार ली है. जिनकी उम्र 46 वर्ष है. जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर PHQ की सुरक्षा में लगी 22 बटालियन का अफसर था. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके के लिए रवाना हो गए है. यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है.

इंस्पेक्टर की APC से हुई थी झुमा झटकी

करीब एक सप्ताह पहले मृतक कंपनी कमांडर अनिल सिंह गहरवार की APC से झुमा झटकी हुई थी. इसके बाद CAF के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया था.

ज़रूर पढ़ें