‘मेरे मरने का कारण मेरी गर्लफ्रेंड’….युवक ने जान देने से पहले इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, फिर पेड़ पर लगाई फांसी

युवक ने किया सुसाइड
प्रकाश साहू (जांजगीर)
CG News: जांजगीर-चाम्पा के बलौदा थाना क्षेत्र के पोंच गांव से बड़ा मामला सामने आया है, प्रेमी ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. प्रेमी ने इंस्टाग्राम में मरने की वजह पोस्ट किया है और गलफ्रेंड को मौत की वजह बताई है.
गर्लफ्रेंड से परेशान युवक ने लगाई फांसी
मृतक का नाम गोपी दास महंत है और वह पोंच गांव का निवासी था. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, फिर मामले में जांच की जा रही है. मृतक के मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
‘मेरे मरने का कारण मेरी गर्लफ्रेंड’…मरने से पहले किया पोस्ट
गोपी दास महंत के इंस्ट्राग्राम पोस्ट के मुताबिक 4 साल से वह अपनी गलफ्रेंड से परेशान था और कुछ दिन पहले उसे गलफ्रेंड ने रायपुर मिलने बुलाया. जहां उससे 15 हजार लिया गया, जब रकम देने से मना की तो उसके गलफ्रेंड ने रेप केश में फंसाने की धमकी दी थी. फिलहाल, पंचनामा कार्रवाई कर शव को पेंड से नीचे उतरवाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और मातम का माहौल है. वहीं परिजन सदमें में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है.