Kanker: लोन दिलाने के नाम पर 3 करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा, 7 आरोपी गिरफ्तार

Kanker: कांकेर में लोन दिलाने के नाम पर 3 करोड़ 72 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है. पूरे गिरोह का कांकेर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
kanker News

7 आरोपी हुए गिरफ्तार

Kanker: कांकेर में लोन दिलाने के नाम पर 3 करोड़ 72 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है. पूरे गिरोह का कांकेर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 50 प्रतिशत राशि का सौदा कर लोन की किश्त पटाने का झांसा दिया था. मामले में कई बैंक और फाइनेंस कंपनी की भूमिका भी नजर आ रही है. पुलिस इनकी भी जांच कर रही है.

लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा

दरअसल 3 दिन पहले चारामा के एक व्यक्ति ने कोतवाली थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आर वी कंपनी अम्बिकापुर, स्पर्श एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के फाउंडर व अन्य द्वारा अधिक से अधिक लोन दिलाने का झांसा दिया गया. कहा गया कि लोन से निकाली गई राशि में 50 प्रतिशत राशि संबंधित को जमा करने होंगे और 50 प्रतिशत राशि कंपनी द्वारा जमा की जाएगी, लेकिन ऐसा नही हुआ, लोन की 50 प्रतिशत राशि लेने के बाद भी आरोपियों द्वारा राशि जमा नहीं कर धोखाधड़ी की गई. लगभग 28 लोगो से 3 करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी की गई है.

ये भी पढ़ें- Bhilai में अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, 52 से ज्यादा मकानों पर चला बुलडोजर

पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट के आधार ओर पुलिस ने जांच शुरू की और 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. मामले में पुलिस अब विभिन्न बैंक व उनके कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह 50 राशि का इस्तेमाल शेयर मार्केट में किया करते थे.

ज़रूर पढ़ें