Kanker News: दम तोड़ रही बाइक एंबुलेंस सेवा, ग्रामीण हो रहे परेशान

Kanker News: कांकेर जिले के पखांजूर इलाके मे बाईक एम्बुलेंस सुविधा दम तोड़ चुकी है. क्यूंकि सरकार द्वारा प्रदान कि गई वाहन धूल खाती हुई ख़राब अवस्था में अस्पतालों में पड़ी हुई है. जिसके चलते सरकार कि महत्वकांक्षी योजना का लाभ क्षेत्र के लोगो को नहीं मिल रहा है.
CG News

धूल कहा रही बाइक

Kanker News: कांकेर जिले के पखांजूर इलाके मे बाईक एम्बुलेंस सुविधा दम तोड़ चुकी है. क्यूंकि सरकार द्वारा प्रदान कि गई वाहन धूल खाती हुई ख़राब अवस्था में अस्पतालों में पड़ी हुई है. जिसके चलते सरकार कि महत्वकांक्षी योजना का लाभ क्षेत्र के लोगो को नहीं मिल रहा है.

दम तोड़ रही बाइक एंबुलेंस सेवा

वर्ष 2012-13 में छत्तीसगढ़ सरकार ने कोयलीबेड़ा ब्लॉक को 8 बाईक एम्बुलेंस दिया था. जिसमें तीन एम्बुलेंस कोयलीबेड़ा इलाके में और पांच एम्बुलेंस पखांजूर इलाके में है. ताकि अंदरूनी इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त हो सके. जब यह बाईक एम्बुलेंस मिला था उसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्था में कुछ हद तक सुधार भी हुआ था, क्यूंकी पथरीली और पगडंडी रास्ते के कारण अंदरूनी और बिहड़ इलाके मे चारपहिया वाहन एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है. वहां यह बाईक एम्बुलेंस पहुंच कर मरीजों को या गर्भवती महिलाओ को अस्पताल तक पहुंचाने का काम कर रही थी. लेकिन वरदान साबित हुए यह बाईक एम्बुलेंस अब दम तोड़ चुके है.

ये भी पढ़ें- CG News: कौन है बाबा गुरु घासीदास? जिन्होंने ‘मनखे-मनखे एक समान’ का दिया था नारा

ग्रामीणों को हो रही परेशानी

यही कारण है कि अब अंदरूनी और बिहड़ के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के लिए परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण चाहते है कि बाईक एम्बुलेंस को फिर से संचालित किया जाये ताकि अंदरूनी और बिहड़ इलाके के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके.

ज़रूर पढ़ें