Bilaspur में 21 करोड़ की लागत से बना लखीराम ऑडिटोरियम हो रहा बर्बाद, 40 लाख रुपए का बिजली बिल भी बकाया

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर निगम के पांच आईएएस अधिकारी 21 करोड़ रुपए की लागत से बने लखीराम ऑडिटोरियम के संचालन में फेल हो चुके हैं.
Bilaspur News

फाइल इमेज

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर निगम के पांच आईएएस अधिकारी 21 करोड़ रुपए की लागत से बने लखीराम ऑडिटोरियम के संचालन में फेल हो चुके हैं. कांग्रेस सरकार में कांग्रेस के ठेकेदार और भाजपा सरकार में भाजपा के ठेकेदारों को इसके संचालन का जिम्मा सौंपा जा रहा है.

लखीराम ऑडिटोरियम हुआ बर्बाद, 40 लाख का बिल भी बकाया

जिसके कारण पिछले 10 साल में 40 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया हो चुका है. यही नहीं शहर को सभागार के रूप में एक बड़ी सौगात देने के तौर पर इस ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया था लेकिन उम्मीदों के विपरीत यहां फिलहाल का जो ठेकेदार है. वह कमर्शियल उपयोग कर रहा है. उसने परिसर को उलन मार्केट को किराए के तौर पर दे दिया है. जिसके पैसों की वसूली वह खुद ही कर रहा है. साथ ही निर्माण की पोल भी खुलने लगी है.

ये भी पढ़ें- पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर Chhattisgarh में सियासत, बृजमोहन अग्रवाल ने किया समर्थन, कांग्रेस ने साधा निशाना

6 करोड़ की लागत से बनी पार्किंग खराब

21 करोड़ रुपए में बने इस ऑडिटोरियम का फिलहाल जिस तरह से उपयोग होना चाहिए. उसे तरह से नहीं हो रहा है, बल्कि ठेकेदारों के गुर्गे यहां कई तरह की अवैध गतिविधियों को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं. इससे भी बड़ी बात यह है कि यहां पार्किंग ही सिर्फ 6 करोड़ रुपए की लागत से बनी है. जिसका भी उपयोग ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है, क्योंकि यहां गाड़ियां ही रखने की जगह नहीं है. कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के पिता के नाम पर रख गई ऑडिटोरियम का हाल-बेहाल है और लोगों को यहां तकलीफों के अलावा कुछ भी नसीब नहीं हो रहा है.

ज़रूर पढ़ें