Raipur में लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट का 6 फरवरी से आगाज, रैना और धवन होंगे आमने-सामने, बॉलीवुड का भी लगेगा तड़का

Raipur: राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से लीजेंड 90 लीग शुरू होने जा रहा है. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के नामचीन कलाकार जलवा बिखेरेंगे. वहीं पहले मैच में रैना और धवन आमने-सामने होंगे.
Raipur

लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग

Raipur: राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से लीजेंड 90 लीग शुरू होने जा रहा है. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के नामचीन कलाकार जलवा बिखेरेंगे. वहीं पहले मैच में रैना और धवन आमने-सामने होंगे.

6 फरवरी से शुरू होगा लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट का आगाज होगा. इस टूर्नामेंट में छग वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल की टीमों में भिड़ंत होगी.

धवन, गेल, रैना समेत बड़े खिलाड़ी खेलेंगे क्रिकेट

पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की लीग में छत्तीसगढ़ के सीनियर क्रिकेटर भी खेलते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए रविवार को नवा रायपुर के एक होटल में नीलामी आयोजित की गई, जिसमें सुरेश रैना, शिखर धवन, डवेन ब्रेवो, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन, मोइन अली और तिलकरत्ने दिलशान सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदे गए. वहीं ओपनिंग मैच में रैना और धवन आमने-सामने होंगे.

ये भी पढ़ें- Bijapur: नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप

ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का तड़का

बता दें कि टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया और बॉलीवुड सिंगर परफार्मेंस देंगे. इसमें एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, सिंगर विशाल मिश्रा, सोनू निगम, हार्डी संधु जैसे सितारें भी अपना जलवा बिखेरेंगे.

ज़रूर पढ़ें