Bijapur: नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप

Bijapur: बीजापुर जिले के थाना तर्रेम क्षेत्र के ग्राम बुड़गीचेरू के 02 ग्रामीणों की नक्सलीयों ने धारदार हथियार से गला रेत कर की हत्या कर दी.
Bijapur

फाइल इमेज

Bijapur: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे है. जिससे नक्सलियों में बौखलाहट है. जिसके चलते वो अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे और निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे. एक बार नक्सलियों ने बीजापुर में 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी है.

नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या

बीजापुर जिले के थाना तर्रेम क्षेत्र के ग्राम बुड़गीचेरू के 02 ग्रामीणों की नक्सलीयों ने धारदार हथियार से गला रेत कर की हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ASP चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि देर रात में अज्ञात माओवादियों के द्वारा कारम राजू पिता बारे उम्र 32 वर्ष तालाब पारा बुड़गी चेरू एवं माड़वी मुन्ना पिता सुकड़ा उम्र 27 वर्ष निवासी नयापारा बुड़गीचेरू की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या हुई है. सूचना मिलते ही थाना तर्रेम द्वारा तस्दीक एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें- CG News: शराब फैक्ट्री से शिवनाथ नदी में प्रदूषण, High Court ने शपथ पत्र के साथ शासन से मांगी रिपोर्ट

इसकी क़ीमत उन्हें चुकानी होगी – अरुण साव

ग्रामीणों की हत्या पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि लगातार जिस तरह से सुरक्षा बल के जवान नक्सल उन्मूलन पर काम कर रहे हैं, तो नक्सली इस तरह का कायराना हरकत करते हैं. इसकी क़ीमत उन्हें चुकानी होगी. छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद हम ख़त्म करके रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें