MP CG News Highlight: सीएम मोहन यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात
MP CG News Highlight: आज मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव महेश्वर दौरे पर रहेंगे. यहां वे देवी अहिल्या बाई के त्रि-शताब्दी जन्म जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री पहले उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद राजधानी भोपाल में सीएम हाउस में नवीन परिवहन सेवा के संबंध में बैठक करेंगे. दोपहर 3 बजे महेश्वर के लिए रवाना होंगे. यहां सबसे पहले देवी अहिल्या किले में जाएंगे. देवी अहिल्या को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. स्थानीय कार्यक्रम देवी अहिल्या की पुण्यगाथा का नाट्य मंचन में शामिल होंगे.
जिला अध्यक्षों की होगी बैठक
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्षों की 3 अप्रैल को बैठक होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बैठक लेंगे. मीटिंग से पहले जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें पार्टी की गतिविधियां और संगठन के बारे में जानकारी दी जाएगी.