MP CG News Highlight: जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदूवादी संगठनों ने की तोड़फोड़, स्कूल मालिक पर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज करने का आरोप
हिंदू धर्म के खिलाफ मैसेज पर बवाल
MP CG News Highlight: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने ‘स्कूल चलें हम’ अभियान की शुरुआत की. भोपाल के शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बाद महत्वपूर्ण दिन है. जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है, उनको स्कूल लाने का अभियान चलाया जा रहा है. 4 अप्रैल को उन्हें वापस लाया जाएगा. शिक्षकों के समन्वय बनाने के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है. सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूल का नाम सांदीपनि स्कूल होगा. कक्षा 1 से 8 तक बालसभा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 2 अप्रैल को’भविष्य से भेंट’कार्यक्रम होगा. 3 अप्रैल को ‘सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां’ और 4 अप्रैल को ‘हार के आगे जीत’ कार्यक्रम का आयोजन होगा.
19 धार्मिक शहरों में शराबबंदी
आज से मध्य प्रदेश के 19 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू होगी. उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में समस्त मदिरा दुकानों एवं बार को बंद किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में आज से शराब सस्ती
जहां एक ओर मध्य प्रदेश में शराब बंदी लागू हो रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में आज से शराब सस्ती होगी. साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें आज से लागू. औसतन 1,000 रुपये की बोतल पर 40 रुपये तक की कमी. औसतन किसी भी शराब की बोतल पर 4 फीसदी तक की मिलेगी छूट. नई आबकारी नीति के तहत पूरी की गई खरीदी की प्रक्रिया.