Mahadev Betting App मामले में कार्रवाई, ED की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी संदीप फोगला को भेजा जेल

Mahadev Betting App: रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में आरोपी संदीप फोगला को आज ED (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
Mahadev Betting App

आरोपी

Mahadev Betting App: रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में आरोपी संदीप फोगला को आज ED (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

संदीप फोगला कलकत्ता से हुआ था गिरफ्तार

संदीप फोगला को कलकत्ता से ED ने गिरफ्तार किया था, जहां वह सट्टे के पैसे को व्हाइट मनी में बदलने के लिए फर्जी कंपनियों और शेयर ट्रेडिंग का इस्तेमाल कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक, संदीप फोगला ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के जरिए भारी मात्रा में धन अर्जित किया था. फिर उसने इस पैसे को फर्जी कंपनियों के माध्यम से निवेश कर, शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर और अन्य कानूनी तरीकों से उसे वाइट मनी बना लिया था. इस मामले में ED की जांच में सामने आया कि आरोपी ने सट्टे से कमाए गए धन का इस्तेमाल कई अवैध और संदिग्ध स्रोतों में किया.

ये भी पढ़ें- CG Local Body Election: बीजेपी ने गोलगप्पे बेचने वाली को बनाया पार्षद प्रत्याशी, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

विशेष कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी संदीप फोगला को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है. इसके साथ ही आरोपी को 10 फरवरी तक जेल भेजा गया है, जहां उसकी गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच की प्रक्रिया जारी रहेगी. यह मामला महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के अवैध कारोबार से जुड़े कई बड़े खुलासों की ओर इशारा करता है, और ED की जांच से कई अन्य बडे़ नामों के सामने आने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें