राइस मिल में भीषण आग से मचा हड़कंप, लाखों का बारदाना और धान जलकर राख

Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला स्थित नारायण राइस मिल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग के कारण लाखों का बारदाना और धान जलकर राख हो गए.
durg_fire

राइस मिल में लगी आग

Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र स्थित नारायण राइस मिल में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि लाखों की धान और बारदाना जल गए. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

राइस मिल में लगी आग

घटना जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र की है. रविवार सुबह करीब 7.30-8 बजे नारायण राइस मिल में भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 4 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए कई घंटों तक फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

लाखों का बारदाना और धान जलकर राख

इस आग की घटना में लाखों का बारदाना और धान जलकर राख हो गए. जानकारी के मुताबिक राइस मिल कैलाश रूंगटा की है. सुबह-सुबह जब मिल के मजदूरों ने धुआं निकलता देखा तो तुरंत जानकारी दी. वहीं, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते बारदानों और धान को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ें- CM विष्णु देव साय ने देखी विक्की कौशल की Chhaava, फिल्म की तारीफ में कही ये बात

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां और बड़ी टीम को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. धान और बारदाने में आग धीरे-धीरे सुलगने लगी, जिस पर काबू पाना काफी मुश्किल रहा.

आग लगने का कारण अज्ञात

अब तक राइस मिल में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग लगने की वजह से मिल मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, छत्तीसगढ़ में 680 उम्मीदवारों को मिली सफलता

ज़रूर पढ़ें