Naxali Surrender: 5 लाख के ईनामी नक्सली ने किया सरेंडर, कोतरी एरिया कमेटी था डिप्टी कमांडर

5 लाख के ईनामी नक्सली ने किया सरेंडर
Naxali Surrender: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है, और इसी से प्रभावित होकर मोहला-मानपुर जिले में 5 लाख रुपये के ईनामी नक्सली ने सरेंडर किया. आत्मसमर्पित नक्सली रूपेश मंडावी आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी का सदस्य था.
5 लाख के नक्सली ने किया सरेंडर
मोहला-मानपुर जिले में 5 लाख रुपये के ईनामी नक्सली ने सरेंडर किया. सरेंडर नक्सली रूपेश मंडावी आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी का सदस्य था. जिले में चलाए जा रहे माओवादी उन्मुलन अभियान के तहत डीआरजी टीम और केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, आईटीबीपी और जिला पुलिस बल के द्वारा किए जा रहे संयुक्त प्रयासो से तथा छ०ग० शासन की नई पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण निति योजना से प्रभावित होकर खूंखार नक्सली ने सरेंडर किया है.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाला मामले में अनिल टुटेजा सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन से नहीं आ पाएंगे बाहर
कोतरी एरिया कमेटी था डिप्टी कमांडर
रूपेश मंडावी उर्फ सुखदेव पिता मनकेर मंडावी उम्र 34 वर्ष ग्राम मुंजाल (कोपाटोला) थाना मंदनवाड़ा जिला एमएमएसी, कोतरी एरिया कमेटी सदस्य/एलओएस डिप्टी कमाण्डर है, जो मोहला नानपुर अंबा चौकी के थाना मदनवाड़ा, सीतागांव, औंधी, मानपुर, एवं जिला कांकेर के थाना गोंडातुर, पखांजुर तथा जिला नरायणपुर के माड़ क्षेत्र विजय रेड्डी (आरकेबी डिवीजन कमेटी सचिव एवं डीके एसजेडसी सदस्य) के साथ सक्रिय था.
ये भी पढ़ें- Janjgir: गैस की पाइप लाइन फटने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे
सरकार की नीतियों से हुए प्रभावित
छ०ग० शासन की नई पुनर्वास नीति-2025 की व्यापक प्रचार-प्रसार पुनर्वास योजना के तहत लाभ एवं परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीने की सोच लिये समाज के भटके माआवादियों ने संगठन में उनके कार्यो की उपेक्षा करना, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा अत्याचार से अस्त होकर छ0ग० शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.