Durg: लोन का दिया झांसा, फिर 20 से ज्यादा महिलाओं के साथ की लाखों की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा
पीड़ित महिलायें
Durg: दुर्ग ज़िले में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें मंजू सोनी नामक महिला पर लगभग 20 से 24 गरीब महिलाओं से करीब 10 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा है। पीड़ित महिलाओं ने दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है.
लोन का झांसा देकर की लाखों की ठगी
दुर्ग कलेक्ट्रेट के सामने खड़ी यह महिला सुपेला क्षेत्र के रहने वाले हैं, मंजू सोनी नाम की शातिर महिला ने इसे लोन दिलाने के नाम पर पैसों का लालच दिया और फिर बड़ी चालाकी से रकम हड़प ली. अब बैंक इस महिला से वसूली कर रहा है जबकि उसे पूरा पैसा मिला ही नहीं. वहीं पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि मंजू सोनी ने उन्हें एक निजी बैंक से लोन दिलवाने का झांसा दिया. शुरुआत में उसने कुछ महिलाओं को लोन दिलाया भी, जिससे उस पर भरोसा बढ़ा. इसके बाद वह महिलाओं से कहा करती कि वह दूसरा लोन भी दिलाएगी, लेकिन इस बार वह लोन का आधा या ज्यादा हिस्सा खुद रख लेती थी और बाकी की राशि महिलाओं को देती. इस तरह उसने कई महिलाओं के साथ यह ठगी की और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उनके नाम से लोन पास करवा लिया. एक महिला ने बताया कि उसे 40,000 रुपये का लोन मिला, लेकिन मंजू ने उसमें से 30,000 रुपये अपने पास रख लिए और केवल 10,000 रुपये उसे दिए.
अब बैंक कर्मचारी बना रहे दबाव
अब बैंक कर्मचारी उनके घर आकर लोन पटाने के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि उन्हें पूरा पैसा मिला ही नहीं है. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज मंजू ने लोन प्रक्रिया में उपयोग किए, जिससे सारा कानूनी भार अब उनके ऊपर आ गया है.
सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही महिलायें
महिलाओं ने बताया कि वे पिछले 6 महीनों से मंजू के पीछे घूम रही हैं लेकिन वह कभी मिलती नहीं, और अब चुपचाप भागती फिर रही है. इस पूरे मामले से महिलाएं मानसिक रूप से परेशान हैं और अब सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रही हैं.
एसपी ने दिया आश्वासन
समाजसेवी गुरमीत धनई ने भी इस मामले में पीड़ित महिलाओं का साथ देते हुए कहा कि गरीब और मेहनतकश महिलाओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि रोज़ 50-100 रुपये कमाने वाली महिलाएं दो-तीन लाख का लोन कैसे चुकाएंगी? एसपी विजय अग्रवाल ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि वे जल्द इस मामले में कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित एक आवेदन दें ताकि पुलिस उचित कार्रवाई शुरू कर सके. महिलाओं को अब पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद है.