एक लाख से डेढ़ करोड़ तक….जानिए कैसे तय होता है नक्सलियों पर इनाम?
Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 21 मई की सुबह बहुत बड़ी नक्सली मुठभेड़ हो गई है. सुबह से DRG के संयुक्त बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच जाटलूर इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ बसवराजू के ढेर होने की खबर है. जिस पर 1.5 करोड़ का इनाम था. लेकिन क्या आप जानते है कि नक्सलियों पर इनाम तय कैसे होता है?
नक्सलियों पर कैसे तय होता इनाम?
दरअसल राज्य सरकार हर नक्सली पर उसके पद के हिसाब से इनामी राशि तय करती है. और इसी के आधार पर राज्य सरकार ने नक्सलियों को कई कैटेगरी में बांटा है, और इसी से उनपर इनाम घोषित किया जाता है. इनपर न्यूनतम इनाम एक लाख तो अधिकतम इनाम की धनराशि एक से डेढ़ करोड़ रुपये निर्धारित की जाती है.
वहीं अगर कोई नक्सली तेलंगाना, ओडिशा, या महाराष्ट्र में एक्टिव है. वहां भी घटना में शामिल होता है राज्य सरकार भी कैडर से हिसाब से ही इनाम रखती है.
कैडर के आधार पर तय होते हैं पैसे
| कैडर | इनाम |
|---|---|
| पोलित ब्यूरो | 1 से 1.5 करोड़ |
| सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) | 1 करोड़ |
| स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) | 40 से 50 लाख |
| दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) | 25 लाख |
| डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) | 8 लाख |
| एरिया कमेटी मेंबर (ACM) | 5 लाख |
| लोकल ऑब्जर्वेशन स्क्वॉड (LOS) | 1 से 3 लाख |
| चेतना नाट्य मंडली अध्यक्ष (CNM) | 1 लाख |
कैसा होता नक्सलियों के संगठन का स्ट्रक्चर?
वहीं नक्सलियों के संगठन के स्ट्रक्चर की बात करें तो, इसमें पॉलिटिकल कमेटी, गोरिल्ला आर्मी शामिल होते है. जिसमें महासचिव, अलग-अलग कमेटी मेम्बर समेत, कमांडर के पद तय किए जाते है.
ये भी पढ़ें- Narayanpur: नक्सली मुठभेड़ में 1 जवान घायल और सहयोगी शहीद, गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी जानकारी
पॉलिटिकल कमेटी
- महासचिव
- पोलित ब्यूरो
- सेंट्रल कमेटी
- रीजनल कमेटी
- जोनल कमेटी
- एरिया कमेटी
गोरिल्ला आर्मी
- सेंट्रल मिलिट्री कमीशन
- रीजनल कमांडर
- जोनल कमांडर
- एरिया कमांडर
- प्लाटून कमांडर
नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिल सकती है. 21 मई की सुबह से अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में मौजूद जवानों ने नक्सलियों की टीम को घेरकर रखा है. जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हुए हैं. इनमें CC मेंबर भी शामिल हैं. हालांकि, अब तक ढेर हुए नक्सलियों को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
DRG के जवानों ने चलाया ऑपरेशन
DRG के जवानों को नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर 21 मई की सुबह से DRG नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव ने अबूझमाड़ में ऑपरेशन शुरू किया था. सुबह से DRG संयुक्त बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है.