Narayanpur: नक्सली मुठभेड़ में 1 जवान घायल और सहयोगी शहीद, गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी जानकारी

Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गए हैं, जबकि उनके एक सहयोगी शहीद हो गए हैं.
vijay_sharma

डिप्टी CM विजय शर्मा

Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में रुक-रुक कर जारी इस मुठभेड़ 26 से ज्यादा नक्सली ढेर हो गए हैं. ‘लाल आतंक’ के खिलाफ जारी इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गए हैं. साथ ही उनके सहयोगी शहीद हो गए हैं.

1 जवान घायल और सहयोगी शहीद

छत्तसीगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने अबूझमाड़ में जारी इस मुठभेजड़ को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 26 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. नक्सलियों के खिलाफ इस कार्रवाई के दौरान एक जवान घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. वह खतरे से बाहर हैं. वहीं, उनका एक सहयोगी शहीद हो गया है.

50 घंटे से चलाया जा रहा ऑपरेशन

गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्रावती के पास 50 घंटे से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में अब तक 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. जवानों की भुजाओं पर एक और बड़ी सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें- Narayanpur: जवानों ने बड़ी नक्सली टीम को घेरा, सुबह से जारी मुठभेड़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

अबूझमाड़ में मुठभेड़

नारायणपुर जिले में 21 मई की सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में करीब 27 नक्सलियों के ढेर होने की जानकारी सामने आ रही है. जानकारी के इनमें CC मेंबर भी शामिल हैं. अब तक कितने नक्सली ढेर हुए हैं इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में मौजूद जवानों ने नक्सलियों की टीम को घेरकर रखा है.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ 1.5 करोड़ का इनामी बसवराजू ढेर, बम बनाने और एंबुश का था एक्सपर्ट

ज़रूर पढ़ें