कांकेर में NIA की दबिश, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष समेत 4 गिरफ्तार
NIA
Kanker: केंद्र और राज्य सरकार नक्सलियों को पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में काम कर रही है. इन नक्सलियों के साथ उन्हें सहयोग करने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है.
इसी के तहत NIA ने चार दिन पहले नक्सलियों को आर्थिक सपोर्ट करने वाले ओवर ग्राउंड उर्फ अर्बन नक्सल रघु मिडियामी को दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किया था. रघु नक्सलियों के लिए बिचौलिए का काम करता था. नोटबंदी के दौरान रघु के दो साथी गजेंद्र मांडवी और लक्ष्मण कुंजाम को बीजापुर कोतवाली पुलिस ने 6 लाख रुपए ले जाते पकड़ा था. इसके बाद मूलवासी बचाओ मंच के अध्यक्ष रघु मिडियामी 2 की तलाश हो रही थी.
NIA ने पहले 4 लोगों को किया गिरफ्तार
यहीं नही उत्तर बस्तर कांकेर जिले से फरवरी माह में नक्सली संगठन को हथियार सप्लाई करने वाले चार नक्सलियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला ही कांकेर में पुलिस टीम पर हमले की योजना था. यह चारों नक्सलियों के छिपने का सहारा देते थे. एनआईए की जांच में पता चला है कि अनीश खान उर्फ अन्नू खान उर्फ अज्जू खान, अनिल कुमार नेताम, जयसिंग हिडको और रघुवीर लंबे समय से नक्सली संगठन के सदस्यों को शरण देने और सहायता प्रदान करने में शामिल थे.
ये भी पढ़ें- MP से छत्तीसगढ़ पहुंची अधिकारियों की टीम, तीसरे दिन भी रामा ग्रुप के ठिकानों पर IT की दबिश जारी
जनपद उपाध्यक्ष को हिरासत लिया
इधर आज फिर एक बार NIA ने आमाबेड़ा क्षेत्र के चार नक्सल सहयोगी को हिरासत में लेने के खबर है जिसमे से एक अन्तागढ़ जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष रहे है. NIA इनसे पूछताछ कर रही है. राज्य सरकार प्रदेश को नक्सल मुक्त कराने के साथ अब नक्सलियों को सपोर्ट करने वाले अर्बन नक्सलियों पर भी कार्रवाई करेगी. राज्य के चार जिले जिनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव के एक्टिव 200 अर्बन और रुरल नक्सल शामिल हैं. ये वो अर्बन नक्सल हैं जो मेडिकल, फाइनेंसियल, इलेक्ट्रिकल, मटेरियल और एक्सप्लोसिव सपोर्ट नक्सलियों को समय-समय पर महैया कराते हैं.