नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में जवानों की सफलता पर PM मोदी ने दी बधाई, कहा- सैन्य बलों पर गर्व है

PM मोदी (फाइल इमेज)
Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. 21 मई को DRG के संयुक्त बलों ने अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में 5 करोड़ का इनामी नक्सली लीडर बसवराजू भी मारा गया है. जवानों की इस सफलता पर PM मोदी ने बधाई दी है.
PM मोदी ने कहा- सैन्य बलों पर गर्व है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए सुरक्षाबलों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है. हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.’
अमित शाह ने की बसवराजू के ढेर होने की पुष्टि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सली लीडर बसवराजू के ढेर होने की पुष्टी की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा-‘नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि. आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है. नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे बलों ने एक महासचिव स्तर के नेता को मार गिराया है. मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूं.’
उन्होंने आगे लिखा-‘यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.’
नक्सलियों के शव बरामद
इस मुठभेड़ में अब तक ढेर हुए 27 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
5 करोड़ का इनामी नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ बसवराजू ढेर
इस मुठभेड़ में करीब 5 करोड़ का इनामी नक्सली लीडर बसवराजू ढेर हो गया है. नक्सली लीडर बसवराजू का असली नाम नंबाल्ला केशव राव है. वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला था. बसवराजू नक्सलियों में पहले नंबर का अधिकारी था. उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और वह बम बनाने और एंबुश लगाने का एक्सपर्ट था. बसवराजू ने रिजनल इंजीनियरिंग कॉलेज वारंगल से बीटेक किया था. वह हमेशा अपने साथ एके 47 रायफल रखता था.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ 5 करोड़ का इनामी बसवराजू ढेर, बम बनाने और एंबुश का था एक्सपर्ट
DRG के जवानों ने चलाया ऑपरेशन
DRG के जवानों को नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर 21 मई की सुबह से DRG नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव ने अबूझमाड़ में ऑपरेशन शुरू किया था. सुबह से DRG संयुक्त बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है.