CG News: छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन में BJP-कांग्रेस नेता छलका रहे थे जाम, पुलिस ने की कार्रवाई

CG News: छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन शराब पीते कांग्रेस और भाजपा समेत रसूखदारों को पुलिस ने पकड़ा है. रोज शाम उनकी महफिल छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन में जमती थी. इसकी शिकायत होने पर कार्रवाई की गई.
CG News

बीजेपी-कांग्रेस नेता कर रहे पार्टी

CG News: छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन शराब पीते कांग्रेस और भाजपा समेत रसूखदारों को पुलिस ने पकड़ा है. रोज शाम उनकी महफिल छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन में जमती थी. इसकी शिकायत होने पर कार्रवाई की गई.

छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन में BJP-कांग्रेस नेता छलका रहे थे जाम

रोज हो रहे शराब खोरी से तंग आकर आसपास रहने वालों ने शुक्रवार को एसपी रजनेश सिंह से उनकी शिकायत कर दी. एसपी के निर्देश पर सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह वहां पहुंचे. मौके पर राजेंद्र नगर निवासी कांग्रेस नेता धर्मेश शर्मा, भाजपा नेता व होटल व्यवसायी का भाई शरद शर्मा निवासी चाटापारा, नेहरू नगर में रहने वाले संजय महेश्वरी, राजीव गांधी चौक निवासी एसके तिवारी व दो अन्य शराब पीते मिले. पुलिस सभी को पकड़ कर थाने लाई. ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने पर चार लोग शराब के नशे में मिले. वहीं दो अन्य रिपोर्ट सामान्य आई. मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के इस मंदिर में है अनोखी परंपरा, प्रसाद में चढ़ता है लौकी व तेंदू की लकड़ियां

अय्याशी का अड्डा छत्तीसगढ़ भवन

बता दें छत्तीसगढ़ भवन लोगों के अय्याशी का अड्डा है. यहां रोज शाम शराबियों की महफिल जमती हैं पुलिस के जवान भी दिन में बेखौफ शराब पीते नजर आते हैं। भवन में पदस्थ कर्मचारियों से दोस्ती कर शराबी यहां आए दिन पार्टी करते हैं. भवन के कई कमरों में शाम ढलते ही जनप्रतिनिधियों से जुड़े लोग भी पार्टियां मनाते हैं.

ज़रूर पढ़ें