Raipur Murder: पहले गर्लफ्रेंड को 30KM घुमाया, ठिकाना खोजा, फिर गला घोंटकर बॉयफ्रेंड ने की हत्या
मृतका का शव
Raipur Murder: रायपुर में एक बॉयफ्रेंड ने पूरी प्लानिंग कर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. वारदात से पहले लड़की को आरोपी स्कूटी में बैठाकर घुमाने ले गया. 30 से 35 किलोमीटर तक बाइक चलाते हुए हत्या के लिए सुरक्षित ठिकाना खोजता रहा. फिर जगह मिलते ही उसने गर्लफ्रेंड का गला घोंट हत्या कर दी. 5 दिन बाद पुलिस ने लड़की का शव ढूंढ निकाला और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पहले घुमाया फिर गला घोंटकर की हत्या
रायपुर में एक लड़की प्रेम के जाल में ऐसी फंसी कि उसको अपने जान से हाथ धोना पड़ा. हत्यारा और कोई नहीं उसका रिश्तेदार और संबंध में बॉयफ्रेंड है. दोनों के बीच का प्यार आखिर में अपराध में जा कर रुका. कहानी रायपुर की है, दअरसल 31 जनवरी को रचना सोना नाम की लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट रायपुर के सरस्वती नगर थाने में दर्ज की गई. जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो 5 दिन बाद 4 जनवरी को पता चलता है कि लड़की हत्या कर दी गई है. वो भी रायपुर से 30 किलोमीटर दूर बंजर खेत की झोपड़ी में. आरोपी बॉयफ्रेंड ने करीब 30 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे कॉल कर रचना को बुलाया, फिर उसे घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर रायपुर के खारुन नदी होते हुए अमलेश्वर ले गया. फिर वहां से रचना को खमरिया नाम की जगह में खेत के बीचों बीच बनी एक खाली झोपड़ी में लेकर गया. वहां दोनों के बीच शादी की बात को लेकर फिर विवाद हुआ. तो उसकी हत्या कर दी और तेजाब से जलाने का प्रयास किया. हत्या के बाद 5 दिन तक झोपड़ी में लड़की की लाश सड़ती रही.
ये भी पढ़ें- CG Local Body Election: CM विष्णु देव साय ने BJP प्रत्याशी की दुकान पर बनाई ‘चाय’, Video हुआ वायरल
शादी की बात को लेकर हुआ झगड़ा
पुलिस ने जांच शुरू की तब आस-पास लोगों से पूछताछ की, साथ ही उसने कॉल डिटेल और मोबाइल की जांच की गई. जिसके आधार पर रचना के एक रिश्तेदार और पड़ोस में रहने वाले विवेक सेंन्द्रे तक पुलिस पहुंच गई. पुलिस को विवेक सेंन्द्रे पर शक इसलिए हुआ क्योंकि युवती ने अंतिम बार मोबाइल फोन पर उससे ही बात की थी. इसके अलावा जब लड़की के मोबाइल चैट्स पुलिस ने खंगाले तो उसका विवेक से लव अफेयर भी साफ हो गया. रचना उसे लगातार मैसेज करके शादी करने का दबाव डाल रही थी. लेकिन विवेक उससे शादी नहीं करना चाहता था. इसी वजह से उसने हत्या करने का प्लान बनाया. करीब डेढ़ बजे उसने कॉल कर रचना को बुलाया, फिर उसे घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर रायपुर से खारुन नदी होते हुए अमलेश्वर ले गया. फिर वहां से रचना को खमरिया नाम की जगह में खेत के बीचों बीच बनी एक खाली झोपड़ी में लेकर गया. वहां दोनों के बीच शादी की बात को लेकर फिर विवाद हुआ. शादी की जिद प्रेमिका रचना सोने के लिए भारी पड़ गई. इसलिए जरूरी है सही समय में अपने प्रेमी को पहचान कर सर्तक हो जाए.