Raipur: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद, सैकड़ों जवानों की होगी तैनाती, होटल, बार संचालकों को दिए सख्त निर्देश

Raipur: पुलिस प्रशासन ने 135 होटल, बार, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट के संचालकों को सख्त निर्देश दिए है, इस बार राजधानी में न्यू ईयर पर 60 से ज्यादा बड़े आयोजन होंगे. शराब परोसने के लिए 50 जगह तैयारी है. म्यूजिक सिस्टम का साउंड कंट्रोल में रखना होगा.
raipur

file image

Raipur: नया साल आने से पहले पुलिस की मुस्तैदी पूरी राजधानी में देखने मिल रही है..नया साल का जश्न मनाने कई जगहों पर पार्टियों, कार्यक्रमों का आयोजन होता है. अलग-अलग रेस्टोरेंट, होटलों में लोगों की भीड़ और सेलिब्रिटी शामिल हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस के लिए यह एक चुनौती बन जाती है कि वह व्यवस्था को कैसे बरकरार रखें. व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने होटल रेस्टोरेंट एवं बार संचालकों की बैठक भी पिछले दिनों हुई थी. अब पुलिस की टीम लगातार ऐसे कार्यक्रमों के जांच करने की तैयारी में है.

नए साल पर बड़ी संख्या में पुलिस की रहेगी तैनाती

31 दिसंबर की शाम को रायपुर की जनता में नया साल का एक अलग उत्साह रहने वाला है. रिसॉर्ट हो या होटल, जनता अपने परिवार, दोस्तों के साथ नया साल का जश्न मनाने पहुंचेगी. कई जगहों पर बॉलीवुड के कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी. बॉलीवुड के कलाकारों को देखने भारी संख्या में लोग पहुंचते है जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा भी बना रहता है. ऐसा ना हो इसके लिए रायपुर पुलिस के सैकड़ों जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Balrampur News: वन विभाग ने कसा तस्करों पर शिकंजा, हाथी दांत और तेंदुआ-भालू की खाल तस्करी कर रहे 5 आरोपी गिरफ्तार

होटल, बार संचालकों को दिए गए सख्त निर्देश

पुलिस प्रशासन ने 135 होटल, बार, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट के संचालकों को सख्त निर्देश दिए है, इस बार राजधानी में न्यू ईयर पर 60 से ज्यादा बड़े आयोजन होंगे. शराब परोसने के लिए 50 जगह तैयारी है. म्यूजिक सिस्टम का साउंड कंट्रोल में रखना होगा. सेलिब्रिटी इवेंट की पहले से जानकारी देनी होगी. इवेंट्स के लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी. विभिन्न होटलों में रुकने वालों की देनी जानकारी होगी. शराब सहित अन्य अवैध नशे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. रात 10 बजे के बाद म्यूजिक सिस्टम धीरे बजेंगे.

ट्रैफिक कंट्रोल की भी तैयारी

वहीं यातायात पुलिस उसे दिन राजधानी की सड़कों में मुस्तैद रहने वाली है. परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने निकलने वाले लोगों सुरक्षा देने के लिए टीम मौजूद रहेगी. इसके अलावा ट्रैफिक को भी नियंत्रित करने के लिए तैयारी की गई है.

अशान्ति फैलाने वालों पर रहेगी निगरानी

नया साल का जश्न मनाया जाना चाहिए .लेकिन यह बात तब तक लागू होती है जब तक सब कुछ नियंत्रित ढंग से हो, ऐसे दिनों में हत्या, लूट की घटनाएं अधिक बढ़ जाती है जो कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन होता है. अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहने वाली है इसलिए इन गाइडलाइन को जारी कर दिया गया है. वहीं पुलिस भी लोगों से जागरूक रहने और नियमावली का पालन करते हुए नया साल का जश्न मनाने की अपील जनता से कर रही है.

ज़रूर पढ़ें