साल भर में Raipur यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर लगा 6.90 लाख से ज्यादा का जुर्माना, जाने पूरे आंकड़े
Raipur: छत्तीसगढ़ में यातायात के नियम सबसे ज्यादा राजधानीवासी तोड़ रहे हैं. यातायात पुलिस के आकंड़े बताते हैं कि यहां का हर 25 व वाहन चालक यातायात सिग्नल को तोड़कर भाग रहा है. पुलिस की सख्ती, चालानी कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं. इस साल रायपुर में 1 लाख लोगों ने ट्रैफिक नियम तोड़े है. वही 10 वाहन चालक ऐसे है. जिन्होंने बार बार नियमों की धज्जियां उड़ाई है.
इस साल 1 लाख से ज्यादा लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक नियम
शहर में हर 500 मीटर में ट्रैफिक सिग्नल के साथ हाईरेंज कैमरे लगाए गए हैं. बावजूद इसके ज्यादातर दोपहिया चालक रोज गलत दिशा में वाहन चलाने, सिग्नल जंप करने, तीन सवारी, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने, नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर यातायात संकेतकों को नजरअंदाज कर रहे हैं.
ये है आंकड़े
- 200 वाहन चालक अक्सर ट्रैफिक नियम तोड़ते है
- 10 वाहन चालकों ने तो हद कर दी.
- इन पर 164 से ज्यादा चालान.
- अब भरना पड़ेगा 6 लाख 90 हजार 300 रुपए का जुर्माना
इन 10 गाड़ियों पर लगा जुर्माना
- CG04HL5911– प्रवीण शर्मा– 51 हजार 500 रुपए
- CG04MG665 – गेरसोनिया जीवनलाल – 73 हजार 200 रुपए
- CG04PM5352 – अफरीन खान – 62 हजार 500
- CG07CD9725 – वाहिदा बानो – 87 हजार 500 रुपए
- 5.CG04JF6835 – महेंद्र सोनी – 52 हजार रुपए
- CG04KR8472 – सेमा लाहरे – 82 हजार 400 रुपए
- CG04MP6926 – किशन सोनी – 89 हजार 200 रुपए
- CG04DE8825 – सी जी कालस्कर – 72 हजार 500 रुपए
- CG04DY6285 – विजय गुप्ता – 57 हजार रुपए
- CG04HZ0342 – शंकर नायक – 62 हजार 500 रुपए.
ये भी पढ़ें – Bemetara: विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमला! उपद्रवियों ने फेंकी पेट्रोल से भरी बोतल, जांच जारी
शहर के इन हिस्सों में सबसे ज्यादा थोड़ा जाता है सिग्नल
रायपुर शहर के इन हिस्सों में सबसे ज्यादा लोग ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते है. शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, भनपुरी चौक, कलेक्ट्रेट चौक, भगत सिंह चौक, तेलीबांधा चौक, कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, बिजली आफिस चौक, महिला थाना चौराहा, पचपेड़ी नाका, शंकर नगर चौक, कटोरा तालाब, रायपुरा, लोधी पारा चौक, पंडरी चौक. यहां यातायात की स्थिति लगातार बदहाल होती जा रही है.
रायपुर(Raipur) यातायात पुलिस कर रही कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे वाहन चालकों का चालान कोर्ट में पेश करेगी. पड़ताल के दौरान पता चला है कि 200 वाहन चालक है. जिनका 10 से अधिक बार चालान हुआ लेकिन वे अदा नहीं कर रहे. लेकिन ठहरिए क्योंकि इन तक चालान पहुंच ही नहीं पा रहा है. जो नंबर वाहन मालिक का विभाग के पास रजिस्टर्ड है वो नंबर बंद हो गए है. या किसी और को ट्रांसफर हो गया. जब हमने टॉप 10 वाहन मालिकों को कॉल किया तो अधिकाश लोगों का नंबर बंद या दूसरे को ट्रांसफर हो गया है. यहां तक कि घर भी बदल गया है..
रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसी गाड़ियों की सूची बनाकर वॉच लिस्ट में डाल दी है. ताकि वह वाहन जहां भी दिखाई दे उनका वही रुकवाया जाए. ऐसे में देखना होगा कि क्या विभाग इन तक पहुंच पता है.