Ram Mandir में VIP एंट्री कराने के नाम पर साइबर ठगी, जाने कैसे उड़ा लेते हैं Bank से पैसे

ताज़ा मामले में कुछ Cyber Scammers Ram Mandir में वीआईपी एंट्री कराने के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं, बिलासपुर पुलिस ने ऐसे ठगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है.
Ram Mandir

Ram Mandir: किसी अवसर को फायदे में बदलना यह कोई भारत के लोगों से सीखे. पूरे भारतवासी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दूसरी दीपावली के रूप में मनाने के लिए तैयार हैं तो वहीं कुछ लोग इस अवसर को पैसा कमाने में उपयोग कर रहे हैं. ताज़ा मामले में कुछ Cyber Scammers राम मंदिर में वीआईपी एंट्री कराने के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं.

22 जनवरी को राम मंदिर में VIP एंट्री करवाने के नाम पर साइबर स्कैम चल रहा है. मोबाइल पर लोगों को राम जन्मभूमि ग्रह संपर्क अभियान के नाम से फाइल बनाकर मैसेज भेजा जा रहा है. फाइल को डाउनलोड करते ही लोग ठगी के शिकार हो सकते हैं. Bilaspur Police ने इस तरह के किसी भी App को डाउनलोड करने से बचने का आग्रह किया है. और अगर हमारे सुधी पाठकों में से किसी को ऐसे स्कैम भरे मैसेज आते हैं तो आप साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

बिलासपुर CSP संदीप पटेल ने बताया कि बिना जाने समझे इस तरीके के ऐप या लिंक ओपन करना ज़ोखिम भरा हो सकता है. इनमें ऐसे सॉफ्टवेयर भी हो सकते हैं जो लोगों के Personal Data चुरा सकते हैं. इस तरह की ठगी से हैकर आपके खाते में से पैसा भी उड़ा सकते हैं. बिलासपुर पुलिस सोशल मीडिया की मदद से लोगों को सतर्क करने का अभियान चला रही है.

ज़रूर पढ़ें