ट्रेडिंग एप के नाम Raigarh में रिटायर्ड कर्मचारी से करोड़ों की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार
अश्वनी मालाकार (रायगढ़)
Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के तमनार थाना क्षेत्र में एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है, जेपीएल के रिटायर्ड कर्मचारी गोपाल शर्मा से ट्रेडिंग एप के नाम पर 1 करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी की गई थी.
रिटायर्ड कर्मचारी से करोड़ों की ठगी
मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने साइबर सेल और तमनार पुलिस संयुक्त टीम बनाकर को जांच के निर्देश दिए थे. वहीं इस मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर सेल और तमनार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में साइबर फ्रॉड से संबंधित उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं. जिसमें 35 पासबुक, 4 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 2 फोनपे स्कैनर 2 स्वाइप मशीन, 7 मोबाइल फोन जब्त किया है. आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी की और प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह गिरोह संगठित तरीके से ठगी को अंजाम देता था.
ये भी पढ़ें- CG News: टर्मिनेशन लेटर मिलने के बाद रोते-बिलखते BJP प्रदेश कार्यालय पहुंचे B.ED सहायक शिक्षक, किया प्रदर्शन
गिरोह ने 8 राज्यों में किया करोड़ों का फ्रॉड
इस मामले में एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि इस गिरोह ने न केवल रायगढ़ में बल्कि आसाम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरला सहित 8 राज्यों में करीब 13 करोड़ रुपय का फ्रॉड किया है.रायगढ़ पुलिस प्रयास कर रही है कि सभी राज्यों में इनके खिलाफ एफ आई आर हो और सभी जगह जेल जाये वहीं इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.