CG News:पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मीरानिया के परिजनों से सचिन पायलट ने की मुलाकात, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.
Sachin Pilot: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के रहने वाले दिनेश मिरानिया के परिजनों से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने मुलाकात की. उन्होंने दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे हम पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को पूरी दुनिया में एकजुटता का संदेश देना देंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार पाकिस्तान ने सीजफायर के दौरान भारत को क्या आश्वासन दिया है, सरकार को वो भी स्पष्ट करना चाहिए.
‘भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू में तौल दिया’
सचिन पायलट ने कहा, ‘सेना को हम सलाम करते हैं, सेना ने जो काम किया है उस पर हम सब को फक्र है. लेकिन मुझे खेद है कि सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति ने की. हमारा मुद्दा आतंकवाद है लेकिन जानबूझकर कश्मीर के मुद्दे को चर्चा में लाया गया. अमेरिका के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और उपराष्ट्रपति ने जब-जब इस घटना के बारे में चर्चा की उन्होंने आतंकवाद शब्द का प्रयोग नहीं किया बल्कि कश्मीर का शब्द का इस्तेमाल किया. हिंदुस्तान और पाकिस्तान को एक ही तराजू में तौला जा रहा है, जो कि भविष्य के लिए सही नहीं है.ट
‘सरकार स्पष्ट करे कि पाकिस्तान ने क्या आश्वासन दिया’
रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा की गई. लेकिन सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि पाकिस्तान ने क्या आश्वासन दिया है. क्या पाकिस्तान ने भविष्य में ऐसा दुस्साहस ना करने का आश्वासन दिया है. डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं कि हमने व्यापार का लालच देकर सीजफायर कराया, इस पर भी अभी तक भारत सरकार का स्पष्टीकरण नहीं आया है.
‘कर्नल कुरैशी को लेकर दिए बयान पर BJP का शीर्ष नेतृत्व चुप बैठा है‘
सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने सेना और जो मंत्री ने कर्नल कुरैशी को लेकर कहा उसके लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. ये लोग मजहब के नाम पर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चुप बैठा है.’
ये भी पढ़ें: Weather Update: MP समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी, छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन सभी जिलों में यलो अलर्ट