Saif Ali Khan Attack: छत्तीसगढ़ में हिरासत में लिए गए संदिग्ध को पुलिस ने छोड़ा, जानिए आकाश ने मीडिया से क्या कहा
संदिग्ध आकाश
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अटैक केस (Saif Ali Khan Attack) में शनिवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को पकड़ा गया था. आरोपी से पूछताछ के लिए मुंबई टीम भी छत्तीसगढ़ पहुंची थी. संदिग्ध की पहचान आकाश कनौजिया के रूप में हुई. काफी देर तक आकाश से पूछताछ के बाद रविवार को पुलिस ने उसे छोड़ दिया है. इस दौरान आकाश ने मीडिया से बात करते हुए सवालों का जवाब दिया है. आकाश ने कहा कि उसे पूछताछ के लिए लाया गया था और अब रिहा कर दिया गया है.
आकाश कनौजिया को छोड़ा गया
दुर्ग RPF ने शनिवार को आकाश कनौजिया को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया था. वह मुंबई से शालीमार-ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से ट्रेवल कर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जा रहा था. आकाश को सैफ अली खान पर हमले के मामले में संदिग्ध मानते हुए पकड़ा गया था. शनिवार रात को पहले मुंबई पुलिस रायपुर पहुंची. यहां से दुर्ग पहुंची और संदिग्ध से पूछताछ की. पूछताछ के बाद रविवार सुबह उसे हिरासत से रिहा कर दिया गया है.
आकाश ने क्या कहा?
थाने से आकाश को रिहा करते हुए पुलिस उसे स्टेशन छोड़ने जा रही थी. इस दौरान आकाश ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा- ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मुझे पूछताछ के लिए यहां लाया गया था और अब मुझे रिहा कर दिया गया है. मैं आरोपी नहीं हूं. वह मेरी तरह दिखता है लेकिन मैं आरोपी नहीं हूं.’
दुर्ग RPF के पास मुंबई पुलिस की ओर से एक फोटो आई थी. पुलिस ने इनपुट दिया था कि यह आरोपी दुर्ग की तरफ आया है. RPF ने कई ट्रेनो में उसकी तलाश की. इस दौरान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उसे उतारा गया और हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें- कैसे छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया Saif Ali Khan का हमलावर! समझें प्वाइंट टू प्वाइंट
मुंबई पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रविवार सुबह मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था. आरोपी के पास से भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है. उसके पास से जो चीजें मिली हैं, उसके आधार पर उसके बांग्लादेशी होने का शक है.
मुंबई पुलिस ने PC में बताया कि उसका असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. जिसकी उम्र 30 साल है. भारत में अवैध रूप से आने के बाद उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था. वह पहली बार सैफ के अपार्टमेंट में घुसा था. वह 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था. यहां वह हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था.
पढ़ें पूरी खबर- Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार आरोपी कौन? नहीं है वैध दस्तावेज, बांग्लादेशी होने का शक